नई दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में हुए सीसीटीवी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली सरकार पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा है, बल्कि सत्येंद्र जैन पर पूरे मामले में करोड़ों रुपये के रिश्वत लेने का गंभीर आरोप भी लगाया है. इस मामले को लेकर मनोज तिवारी ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखने के साथ ही जांच की मांग भी की है.
दिल्ली नगर निगम के सदन में 6 जनवरी को हुए हंगामे के बाद से राजधानी दिल्ली का सियासी पारा पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली सरकार और एलजी के बीच में एक बार फिर जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो बाइट जारी कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आप ने भ्रष्टाचार की संख्या को आगे बढ़ाते हुए एक और नया भ्रष्टाचार किया है. दिल्ली सरकार की बहू प्रत्याशित योजना सीसीटीवी प्रोजेक्ट अभी तक क्यों पूरा नहीं हो पाया आखिर क्यों लेट हो रहा है. इसके कारणों को लेकर अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा कोई सफाई नहीं दी गई है.
सीसीटीवी के इस प्रोजेक्ट में देरी होने के कारण 16 करोड़ की पेनल्टी तक हो चुकी है. लेकिन आप के भ्रष्टाचार मंत्री सत्येंद्र जैन ने 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर 16 करोड़ की पेनल्टी माफ कर दी. ऐसे ही दिल्ली सरकार के द्वारा लगातार सभी विभागों में भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं. अलग-अलग भ्रष्टाचार के चलते सभी व्यवस्थाएं दिल्ली में ठप हो चुकी हैं, जिससे दिल्ली में भयानक परेशानियां उत्पन्न हो गई हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है. पूरे मामले पर मनोज तिवारी उपराज्यपाल को पत्र लिख निष्पक्ष जांच की मांग की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एलजी पर बोले शिक्षा मंत्री, अच्छी शिक्षा नहीं देनी है तो क्या सरकारी स्कूल बंद कर दें...