नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके से दो खालिस्तानी आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. लोगों को इस बात का एहसास नहीं था कि उनके बीच खतरनाक आतंकी रह रहे हैं. दोनों ने दिल्ली के जहांगीरपुरी और भलस्वा कॉलोनी को अपना ठिकाना बनाया हुआ था और राजधानी में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.
गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था जिनका नाम नौशाद और जगजीत सिंह है. दोनों ने करीब 1 महीने पहले जहांगीरपुरी इलाके के बी ब्लॉक में एक मकान किराए पर लिया था. इसके अलावा दोनों ने भलस्वा डेरी इलाके के श्रद्धानंद कॉलोनी के एक मकान को भी अपना ठिकाना बनाया हुआ था, जहां ये एक-दो दिन के अंतराल पर आया-जाया करते थे. भलस्वा डेरी के श्रद्धानंद कॉलोनी के ही मकान में इन्होंने एक युवक की निर्ममता से गला रेत कर हत्या कर दी थी. आतंकियों के पास से 3 पिस्टल, 22 कारतूस और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे. दोनों आतंकवादी लंबे समय से दिल्ली में रुके हुए थे और एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. इससे पहले ही स्पेशल सेल ने इनको जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः जजों की नियुक्ति पर भिड़े केंद्रीय मंत्री रिजिजू और CM केजरीवाल, जानें किसने क्या कहा?
आसपास के लोगों को रंच मात्र की भी इल्म नहीं था कि उनके पड़ोस में आतंक की इतनी बड़ी साजिश रची जा रही है. जहांगीरपुरी के जिस मकान में दोनों रह रहे थे कि उसके मालिक ने इनका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था. भलस्वा डेरी के मकान मालिक ने भी इनका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था. दोनों आम व्यक्ति की तरह घर से निकलते, आसपास की दुकानों से अपनी जरूरत का सामान खरीदते थे. इस दौरान उनकी लोगों से बातचीत भी होती थी लेकिन ना तो दुकानदार और ना ही पड़ोसियों को इन पर शक हुआ. स्पेशल सेल द्वारा आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
जहांगीरपुरी और भलस्वा दोनों ही जगह पर जब इन दोनों के बारे में बातचीत करने की कोशिश की गई तो लोगों ने कैमरे पर आकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. घटना के बाद लोग डरे हुए हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों पकड़े गए खालिस्तानी आतंकियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Sukesh Cheating Case: EOW ने दाखिल किया आरोप पत्र, सहयोगी पिंकी को बनाया आरोपी