नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह के दौरान प्रदेश भाजपा की वेबसाइट को किसी अनजान शख्स ने हैक कर लिया. उसने इस साइट को हैक कर उस पर बीफ बनाने की रेसिपी फोटो के साथ डाल दी.
इस घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के आईटी सेल ने इस हैकिंग से निपटने का प्रयास किया लेकिन फिलहाल वह सफल नहीं हो सके. जल्दी इस मामले में साइबर सेल को कंप्लेंट दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार शाम के समय लगभग 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य मंत्रियों का शपथ समारोह शुरू हुआ. उधर दूसरी तरफ इसी दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा की वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया. हैक करने वाले ने इस वेबसाइट पर बीफ तैयार करने की रेसिपी डाल दी. इसमें बताया गया है कि इसके लिए क्या-क्या सामान चाहिए और उसे किस तरह से पकाना है. इसके साथ ही पके हुए बीफ की तस्वीर भी डाल दी. घटना का पता चलते ही भाजपा की साइबर सेल ने इस हैकिंग को दूर करने का प्रयास किया लेकिन अभी उन्हें कामयाबी नहीं मिली है.
साइबर सेल से की जाएगी शिकायत
जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले की शिकायत भाजपा के प्रदेश कार्यालय द्वारा दिल्ली पुलिस की साइबर सेल से की जाएगी. इसके बाद ही यह साफ होगा की इस वेबसाइट को कहां से हैक किया गया. फिलहाल इस वेबसाइट पर लिखा गया है कि इसे हैक करने वाला आई शैडो वी1पी3आर है. पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर आरोपी का पता लगाया जाएगा.