नई दिल्ली: वसंत कुंज का एंबिएंस मॉल 25 दिसंबर को क्रिसमस की तैयारी में जुट गया है. मॉल के अंदर एक बड़ा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. जिसमें सांता क्लॉस जगह जगह गिफ्ट लेकर खड़ा हुआ है. यह क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉस देखने में काफी सुंदर लग रहा है. मॉल के लॉन मे बने क्रिसमस ट्री को देखने के लिए लोग आ रहे हैं और यहां पर खड़े होकर फोटो खींचा रहे हैं. बीते दौर में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मॉल के तरफ से कोविंड गाइडलाइंस के मद्देनजर हर तरह पर एहतियात बरते जा रहे हैं.
रेस्टोरेंट में खास तैयारी
25 दिसंबर को इस मॉल में आने वाले लोग केवल त्यौहार मनाने नहीं आते हैं बल्कि रेस्टोरेंट में परिवार के साथ बैठकर खाना दिल्ली का खास ट्रेंड है. इसको लेकर मॉल में रेस्टोरेंट्स ने भी पूरी तैयारी कर ली है. कैरेबियन ऑफ़ ग्रिल रेस्टोरेंट एक फैमिली रेस्टोरेंट है, रेस्टोरेंट में भी कोवीड गाइडलाइंस के मद्देनजर हर तरह की सफाई और एहतियात बरती जा रही हैं.
ये भी पढ़े:- कोरोना का क्रिसमस पर असर, लोगों में नहीं दिख रहा उत्साह
कोरोना की वजह से सावधान रहने की जरूरत
रेस्टोरेंट में आई तान्या ने बताया कि दिल्ली वाले हर त्यौहार को पूरी शिद्दत से मनाते रहे हैं. त्योहारों के दौरान परिवार के साथ घूमना बाहर रेस्टोरेंट में खाना यह दिल्ली का कल्चर है. लेकिन सच्चाई यही है कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा अगर आप घर से निकलते हैं तो अपने तरफ से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह सावधान रहें. ताकि आप और आपका परिवार त्यौहार मनाने के साथ साथ स्वस्थ और सुरक्षित रहे.