नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव में एक हलवाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. हलवाई एक कार्यक्रम में खाना बनाने गया था, जहां कुछ लोगों ने उसके और उसके साथियों के साथ मारपीट की. हलवाई के बनाए हुए खाना को फेंक दिया और गरम तेल उनके ऊपर उड़ेल दिया, जिससे वह जल गया.
नोएडा के थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उदयभान ने थाना सेक्टर-113 में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने साथी विनोद आदि के साथ श्याम वाटिका सोरखा गांव आया हुआ था, जहां पर गृह प्रवेश की पूजा थी. वे लोग खाना बना रहे थे, तभी एक व्यक्ति कार में आया और आते ही गाली गलौज कर उनके ठेकेदार को मारने लगाता, तथा बनी हुई सारी पूरी को पैर मारकर बिखेर दिया. साथ ही खौलते हुए तेल हलवाई के ऊपर गिराने लगा, जिससे उसे गंभीर चोट आई. मोके मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया. वहीं आरोपी अभी फरार है.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद हलवाई का काम कर रहे लोग वहां से भाग गए. उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर 113 में दर्ज कराई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी मामले में दोषी होगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा में महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
नोएडा में रहने वाली महिला ने पति सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी और गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाली है.
नोएडा के थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता निधि शुक्ला ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति अंकित, ससुर, सास, जेठ तथा जेठानी आदि दहेज के लिए उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मानसिक उत्पीड़न किया तथा उसका गर्भपात भी करा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति को मिर्गी का दौरा पड़ता था, वह कई अनेक गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है . जिसे छुपा कर उसकी शादी की गई थी.
पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति के साथ एक संयुक्त खाता खुलवाया था, जिसमें लाखो रूपए जमा थे. उसके ससुर ने धोखाधड़ी कर उसको बिना बताए 9 लाख रुपए संयुक्त खाते से अपनी पत्नी सुमन के खाते में ट्रांसफर करा दिए. पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों के ऊपर कई और गंभीर आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में मदद मांगने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार