ETV Bharat / state

दिल्ली के आसमान में एक माह तक ड्रोन कैमरा और टॉय एयरक्राफ्ट उड़ाने पर रोक

पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी के मौके पर ड्रोन या अन्य दूसरी हवाई चीज से आतंकी हमला करने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से बुधवार को ऑर्डर जारी कर हवाई क्षेत्र में भी धारा 144 लागू कर दी गई. यह आदेश फिलहाल 18 जनवरी से एक माह तक जारी रहेगा. इस आदेश के तहत आसमान में किसी भी तरह का मानव रहित प्लेन, ड्रोन, पैराग्लाइडर, हैंड ग्लाइडर, माइक्रो लाइट एयरक्राफ, यूएवी, सूएएस आदि के उड़ाने पर पाबंदी रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से ड्रोन कैमरे, पैराग्लाइडर व टॉय एयरक्राफ्ट के उड़ान पर रोक लगा दी है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 18 जनवरी को एक आदेश पर जारी किया है. इसका उल्लंघन पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश के लागू रहने के दौरान हॉट एयर बैलून के जरिए विज्ञापन इत्यादि पर भी रोक लगी रहेगी.

पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी के मौके पर ड्रोन या अन्य दूसरी हवाई चीज से आतंकी हमला करने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से बुधवार को ऑर्डर जारी कर हवाई क्षेत्र में भी धारा 144 लागू कर दी गई. यह आदेश फिलहाल 18 जनवरी से एक माह तक जारी रहेगा. इस आदेश के तहत आसमान में किसी भी तरह का मानव रहित प्लेन, ड्रोन, पैराग्लाइडर, हैंड ग्लाइडर, माइक्रो लाइट एयरक्राफ, यूएवी, सूएएस आदि के उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. पुलिस की टीम इस पर नजर रखेगी. इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आरोपियों पर पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मेट्रो और सड़कों पर जांच में बढ़ाई गई सख्ती
26 जनवरी पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो और राजधानी की सड़कों पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. राजधानी की प्रमुख सड़कों पर करीब 400 से अधिक पिकेट तैनात की गई है जो सड़क से गुजरने वाले वाहनों के नंबर नोट कर उनकी शिनाख्त कर रही है. वहीं दिल्ली मेट्रो के बाहर भी आमतौर पर एक जांच अधिकारी की जगह पर दो से तीन जांच अधिकारी लगाकर लोगों की दो-दो बार जांच की जा रही है. किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आशंका पर जांच अधिकारी बैक खुलवा कर जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Jacqueline on Sukesh : 'मेरे इमोशन से खेला, बर्बाद किया करियर, नर्क बना दी जिंदगी', कोर्ट में बोलीं जैकलीन फर्नांडिस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से ड्रोन कैमरे, पैराग्लाइडर व टॉय एयरक्राफ्ट के उड़ान पर रोक लगा दी है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 18 जनवरी को एक आदेश पर जारी किया है. इसका उल्लंघन पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश के लागू रहने के दौरान हॉट एयर बैलून के जरिए विज्ञापन इत्यादि पर भी रोक लगी रहेगी.

पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी के मौके पर ड्रोन या अन्य दूसरी हवाई चीज से आतंकी हमला करने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से बुधवार को ऑर्डर जारी कर हवाई क्षेत्र में भी धारा 144 लागू कर दी गई. यह आदेश फिलहाल 18 जनवरी से एक माह तक जारी रहेगा. इस आदेश के तहत आसमान में किसी भी तरह का मानव रहित प्लेन, ड्रोन, पैराग्लाइडर, हैंड ग्लाइडर, माइक्रो लाइट एयरक्राफ, यूएवी, सूएएस आदि के उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. पुलिस की टीम इस पर नजर रखेगी. इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आरोपियों पर पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मेट्रो और सड़कों पर जांच में बढ़ाई गई सख्ती
26 जनवरी पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो और राजधानी की सड़कों पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. राजधानी की प्रमुख सड़कों पर करीब 400 से अधिक पिकेट तैनात की गई है जो सड़क से गुजरने वाले वाहनों के नंबर नोट कर उनकी शिनाख्त कर रही है. वहीं दिल्ली मेट्रो के बाहर भी आमतौर पर एक जांच अधिकारी की जगह पर दो से तीन जांच अधिकारी लगाकर लोगों की दो-दो बार जांच की जा रही है. किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आशंका पर जांच अधिकारी बैक खुलवा कर जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Jacqueline on Sukesh : 'मेरे इमोशन से खेला, बर्बाद किया करियर, नर्क बना दी जिंदगी', कोर्ट में बोलीं जैकलीन फर्नांडिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.