नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब कम होती दिख रही है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के आंकड़े साढ़े 6 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं, वहीं संक्रमण दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई है, जबकि रिकवरी दर 94 फीसदी के पास पहुंच गई है. लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े में कमी नहीं आ रही है. बीते 15 दिनों का आंकड़ा देखें, तो हर दिन औसतन 310 लोग अब भी जान गंवा रहे हैं.
पढ़ें- आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा सुशील पहलवान, जानिए क्या है वजह
महज एक हफ्ते में 2162 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना से हर दिन होने वाली मौत का आंकड़ा 300 के करीब बना हुआ है. बीते 24 घण्टे के दौरान ही कोरोना से 262 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले के दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 337 और 289 था. मौत के आंकड़े किस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि बीते महज एक हफ्ते के दौरान ही 2162 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.
अस्पतालों में अब नहीं है ऑक्सीजन का संकट
गौरतलब है कि अब अस्पतालों में पहले जैसा ऑक्सीजन का संकट नहीं है. अप्रैल के अंतिम हफ्ते और मई की शुरुआत में दिल्ली के दो अस्पतालों जयपुर गोल्डन अस्पताल और बत्रा अस्पताल में करीब 3 दर्जन मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई थी. लेकिन अब ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू है, लेकिन इसके बावजूद मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे.
मई में ही अब तक 4947 ने गंवाई जान
मार्च के अंतिम हफ्ते से दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर शुरू हुई थी. बढ़ते नए मरीजों के आंकड़ों के साथ कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे थे. अप्रैल महीने में एक दिन में मौत का आंकड़ा 448 तक पहुंचा और पूरे अप्रैल में 5111 कोरोना मरीजों में जान गंवाई, लेकिन मई के शुरुआती 16 दिनों में ही 4947 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं.
बीते एक हफ्ते में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े
तारीख | मौतें |
10 मई | 319 |
11 मई | 347 |
12 मई | 300 |
13 मई | 308 |
14 मई | 289 |
15 मई | 337 |
16 मई | 262 |