ETV Bharat / state

पिछले 15 दिनों में औसतन 310 की गई जान, मई में ही अब तक करीब 5 हजार मौतें - delhi total death from corona

हर दिन सामने आने वाले कोरोना मामलों और संक्रमण दर में कमी और रिकवरी दर में हो रही बढ़ोतरी दिल्ली के लिए सुकूनदेह है. लेकिन चिंता की बात यह है कि कोरोना के कारण होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है. मई महीने में ही अब तक करीब 5 हज़ार लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं. हर दिन औसतन 310 लोगों की मौत हो रही है.

Average 310 death from Corona in delhi
कोरोना से औसतन 310 मरीजों की हर रोज जा रही जान
author img

By

Published : May 17, 2021, 4:50 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब कम होती दिख रही है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के आंकड़े साढ़े 6 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं, वहीं संक्रमण दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई है, जबकि रिकवरी दर 94 फीसदी के पास पहुंच गई है. लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े में कमी नहीं आ रही है. बीते 15 दिनों का आंकड़ा देखें, तो हर दिन औसतन 310 लोग अब भी जान गंवा रहे हैं.

कोरोना से औसतन 310 मरीजों की हर रोज जा रही जान

पढ़ें- आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा सुशील पहलवान, जानिए क्या है वजह

महज एक हफ्ते में 2162 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना से हर दिन होने वाली मौत का आंकड़ा 300 के करीब बना हुआ है. बीते 24 घण्टे के दौरान ही कोरोना से 262 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले के दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 337 और 289 था. मौत के आंकड़े किस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि बीते महज एक हफ्ते के दौरान ही 2162 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.

अस्पतालों में अब नहीं है ऑक्सीजन का संकट

गौरतलब है कि अब अस्पतालों में पहले जैसा ऑक्सीजन का संकट नहीं है. अप्रैल के अंतिम हफ्ते और मई की शुरुआत में दिल्ली के दो अस्पतालों जयपुर गोल्डन अस्पताल और बत्रा अस्पताल में करीब 3 दर्जन मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई थी. लेकिन अब ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू है, लेकिन इसके बावजूद मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे.

मई में ही अब तक 4947 ने गंवाई जान

मार्च के अंतिम हफ्ते से दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर शुरू हुई थी. बढ़ते नए मरीजों के आंकड़ों के साथ कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे थे. अप्रैल महीने में एक दिन में मौत का आंकड़ा 448 तक पहुंचा और पूरे अप्रैल में 5111 कोरोना मरीजों में जान गंवाई, लेकिन मई के शुरुआती 16 दिनों में ही 4947 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

बीते एक हफ्ते में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े

तारीखमौतें
10 मई319
11 मई347
12 मई300
13 मई 308
14 मई 289
15 मई 337
16 मई262

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब कम होती दिख रही है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के आंकड़े साढ़े 6 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं, वहीं संक्रमण दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई है, जबकि रिकवरी दर 94 फीसदी के पास पहुंच गई है. लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े में कमी नहीं आ रही है. बीते 15 दिनों का आंकड़ा देखें, तो हर दिन औसतन 310 लोग अब भी जान गंवा रहे हैं.

कोरोना से औसतन 310 मरीजों की हर रोज जा रही जान

पढ़ें- आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा सुशील पहलवान, जानिए क्या है वजह

महज एक हफ्ते में 2162 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना से हर दिन होने वाली मौत का आंकड़ा 300 के करीब बना हुआ है. बीते 24 घण्टे के दौरान ही कोरोना से 262 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले के दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 337 और 289 था. मौत के आंकड़े किस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि बीते महज एक हफ्ते के दौरान ही 2162 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.

अस्पतालों में अब नहीं है ऑक्सीजन का संकट

गौरतलब है कि अब अस्पतालों में पहले जैसा ऑक्सीजन का संकट नहीं है. अप्रैल के अंतिम हफ्ते और मई की शुरुआत में दिल्ली के दो अस्पतालों जयपुर गोल्डन अस्पताल और बत्रा अस्पताल में करीब 3 दर्जन मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई थी. लेकिन अब ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू है, लेकिन इसके बावजूद मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे.

मई में ही अब तक 4947 ने गंवाई जान

मार्च के अंतिम हफ्ते से दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर शुरू हुई थी. बढ़ते नए मरीजों के आंकड़ों के साथ कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे थे. अप्रैल महीने में एक दिन में मौत का आंकड़ा 448 तक पहुंचा और पूरे अप्रैल में 5111 कोरोना मरीजों में जान गंवाई, लेकिन मई के शुरुआती 16 दिनों में ही 4947 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

बीते एक हफ्ते में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े

तारीखमौतें
10 मई319
11 मई347
12 मई300
13 मई 308
14 मई 289
15 मई 337
16 मई262
Last Updated : May 17, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.