डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इलाके में ऑटो चोरी और स्नैचिंग की वारदात में बढ़ गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एसएचओ सुनील कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल विनोद, हेड कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल महेंद्र की एक टीम बनाई गई.
इलाके में स्पेशल पेट्रोलिंग
अपराध पर लगाम के लिए इलाके में स्पेशल पेट्रोलिंग की गई. पुलिस ने पल्सर सवार एक लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखकर युवक भागने लगा. पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी फरार होने में कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम गुरमुख है. वह दिल्ली के ख्याला का रहने वाला है. आरोपी के पास से पांच टू व्हीलर और एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.
कई इलाकों में दिया वारदात को अंजाम
आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर सवार था. वह रणजीत नगर पुलिस स्टेशन इलाके से चुराया था. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी से पहले चोरी और लूटपाट के तकरीबन 5 से अधिक मामलों में शामिल रह चुका है. आरोपी राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, सेंट्रल दिल्ली के प्रसाद नगर, रणजीत नगर और साउथ वेस्ट दिल्ली के सरोजनी नगर थाना इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.