नई दिल्ली: वाहन चोरी करने वाले दो युवकों को कमला मार्केट पुलिस ने पिकेट जांच के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान भजनपुरा निवासी कमल और शोएब के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी की बाइक पर झपटमारी करने के इरादे से कमला मार्केट इलाके में आए थे.
पुलिस को देखते ही की थी भागने की कोशिश
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार, वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पुलिस टीम पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी. यहां पर एसआई गिरिराज सिंह के साथ हवलदार नरेश और देवेंद्र तैनात थे. जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया. उस पर कमल और शोएब नामक दो युवक सवार थे. पुलिस टीम को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. दोनों से बाइक के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जांच में पता चला कि बाइक जाफराबाद इलाके से चोरी की गई है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
झपटमारी के इरादे से घूम रहे थे आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वाहन चोरी की कई वारदातों में वह शामिल रहे हैं. उनकी निशानदेही पर दो अन्य बाइक और एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है. यह दोपहिए हौज काजी और पहाड़गंज इलाके से चोरी किए गए थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए वाहन चोरी करते थे. कमला मार्केट इलाके में चोरी के दोपहिये पर वह झपटमारी करने के इरादे से आए थे, लेकिन यहां पर पुलिस टीम ने उन्हें वारदात से पहले ही पकड़ लिया.