नई दिल्ली: राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि रामनिवास गोयल वंशवाद को बढ़ावा देते हैं. वो पद और पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं. रामनिवास गोयल के वकील ने विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मानहानि का नोटिस भेजा है.
ये है पूरा मामला
14 जुलाई 2019 को मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने वेरिफाइड टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था. जिसमें एक कार का पिछला हिस्सा दिख रहा है और उस पर 'सन ऑफ एमएलए' लिखा हुआ है.
-
“पापा विधायक हैं हमारे”
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
.
.
.
ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की
RT maximum to show Delhi people how @AamAadmiParty Leaders are changing the politics!@DelhiAssembly pic.twitter.com/0G5La2VcBM
">“पापा विधायक हैं हमारे”
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 15, 2019
.
.
.
ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की
RT maximum to show Delhi people how @AamAadmiParty Leaders are changing the politics!@DelhiAssembly pic.twitter.com/0G5La2VcBM“पापा विधायक हैं हमारे”
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 15, 2019
.
.
.
ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की
RT maximum to show Delhi people how @AamAadmiParty Leaders are changing the politics!@DelhiAssembly pic.twitter.com/0G5La2VcBM
इसके साथ ही सिरसा ने यह भी लिखा था कि इसे ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करें, ताकि दिल्ली के लोग देख सकें कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह राजनीति बदल रहे हैं.
'लिखित माफी मांगे सिरसा'
इस ट्वीट का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि यह विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के बेटे सुमित गोयल की कार नहीं है.
यह ट्वीट करके उन्होंने सुमित गोयल और रामनिवास गोयल की छवि खराब की है. ऐसा पूरी तरह से राजनीतिक फायदे के लिए किया गया है.
इस नोटिस में कहा गया है कि सिरसा इसके लिए 7 दिनों के भीतर लिखित में माफी मांगें, वरना उसके बाद उन्हें इस मामले में कानूनी रूप से सिविल या क्रिमिनल केस का सामना करना पड़ सकता है.