ETV Bharat / state

'पापा विधायक हैं हमारे....' दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने मनजिंदर सिंह सिरसा को भेजा मानहानि नोटिस - mla sirsa

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से राजौरी गार्डन से अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मानहानि नोटिस जारी किया गया है.

रामनिवास गोयल ने भेजा मानहानि का नोटिस
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:28 PM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि रामनिवास गोयल वंशवाद को बढ़ावा देते हैं. वो पद और पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं. रामनिवास गोयल के वकील ने विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मानहानि का नोटिस भेजा है.

Assembly Speaker Ram Niwas Goyal sent defamation notice to mla sirsa
मानहानि नोटिस

ये है पूरा मामला
14 जुलाई 2019 को मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने वेरिफाइड टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था. जिसमें एक कार का पिछला हिस्सा दिख रहा है और उस पर 'सन ऑफ एमएलए' लिखा हुआ है.

  • “पापा विधायक हैं हमारे”
    .
    .
    .
    ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की

    RT maximum to show Delhi people how @AamAadmiParty Leaders are changing the politics!@DelhiAssembly pic.twitter.com/0G5La2VcBM

    — Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इस तस्वीर के साथ सिरसा ने लिखा कि 'पापा विधायक हैं हमारे... यह गाड़ी 'आप' विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के बेटे की है.'

इसके साथ ही सिरसा ने यह भी लिखा था कि इसे ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करें, ताकि दिल्ली के लोग देख सकें कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह राजनीति बदल रहे हैं.

'लिखित माफी मांगे सिरसा'
इस ट्वीट का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि यह विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के बेटे सुमित गोयल की कार नहीं है.

यह ट्वीट करके उन्होंने सुमित गोयल और रामनिवास गोयल की छवि खराब की है. ऐसा पूरी तरह से राजनीतिक फायदे के लिए किया गया है.

इस नोटिस में कहा गया है कि सिरसा इसके लिए 7 दिनों के भीतर लिखित में माफी मांगें, वरना उसके बाद उन्हें इस मामले में कानूनी रूप से सिविल या क्रिमिनल केस का सामना करना पड़ सकता है.

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि रामनिवास गोयल वंशवाद को बढ़ावा देते हैं. वो पद और पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं. रामनिवास गोयल के वकील ने विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मानहानि का नोटिस भेजा है.

Assembly Speaker Ram Niwas Goyal sent defamation notice to mla sirsa
मानहानि नोटिस

ये है पूरा मामला
14 जुलाई 2019 को मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने वेरिफाइड टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था. जिसमें एक कार का पिछला हिस्सा दिख रहा है और उस पर 'सन ऑफ एमएलए' लिखा हुआ है.

  • “पापा विधायक हैं हमारे”
    .
    .
    .
    ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की

    RT maximum to show Delhi people how @AamAadmiParty Leaders are changing the politics!@DelhiAssembly pic.twitter.com/0G5La2VcBM

    — Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इस तस्वीर के साथ सिरसा ने लिखा कि 'पापा विधायक हैं हमारे... यह गाड़ी 'आप' विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के बेटे की है.'

इसके साथ ही सिरसा ने यह भी लिखा था कि इसे ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करें, ताकि दिल्ली के लोग देख सकें कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह राजनीति बदल रहे हैं.

'लिखित माफी मांगे सिरसा'
इस ट्वीट का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि यह विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के बेटे सुमित गोयल की कार नहीं है.

यह ट्वीट करके उन्होंने सुमित गोयल और रामनिवास गोयल की छवि खराब की है. ऐसा पूरी तरह से राजनीतिक फायदे के लिए किया गया है.

इस नोटिस में कहा गया है कि सिरसा इसके लिए 7 दिनों के भीतर लिखित में माफी मांगें, वरना उसके बाद उन्हें इस मामले में कानूनी रूप से सिविल या क्रिमिनल केस का सामना करना पड़ सकता है.

Intro:दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से राजौरी गार्डन से अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मानहानि नोटिस जारी किया गया है.Body:नई दिल्ली: रामनिवास गोयल की तरफ से उनके वकील द्वारा भेजे गए इस मानहानि नोटिस में कहा गया है कि राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक ट्वीट के जरिए यह दिखाया कि विधानसभा अध्यक्ष के बेटे वंशवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और अपने पद और पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत था. इसलिए हम उनके उनकी तरफ से यह नोटिस जारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 14 जुलाई 2019 को मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने वेरिफाइड टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें एक कार का पिछला हिस्सा दिख रहा है और उसपर 'सन ऑफ एमएलए' लिखा हुआ है. इस तस्वीर के साथ सिरसा ने लिखा यहां कि 'पापा विधायक हैं हमारे... यह गाड़ी 'आप' विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के बेटे की है.' इसके साथ ही सिरसा ने यह भी लिखा था कि इसे ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करें, ताकि दिल्ली के लोग देख सकें कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह राजनीति बदल रहे हैं.

इस ट्वीट का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि यह विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के बेटे सुमित गोयल की कार नहीं है और यह ट्वीट करके उन्होंने सुमित गोयल और रामनिवास गोयल की छवि खराब की है. ऐसा पूरी तरह से राजनीतिक फायदे के लिए किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि सिरसा इसके लिए 7 दिनों के भीतर लिखित में माफी मांगें, वरना उसके बाद उन्हें इस मामले में कानूनी रूप से सिविल या क्रिमिनल केस का सामना करना पड़ सकता है.Conclusion:अब देखना क्या है कि सिरसा इस मामले में अपनी गलती मानते हुए 7 दिन के भीतर लिखित माफीनामा भेजते हैं या फिर अपने तथ्य प्रस्तुत करते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.