ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने की विशाल पौधरोपण अभियान की शुरुआत, 52 लाख पौधे लगाए जाने का रखा लक्ष्य - शास्त्री पार्क के बेला फार्म में पौधरोपण अभियान

दिल्ली में मंगलवार को केजरीवाल ने शास्त्री पार्क के बेला फार्म में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की. इसके तहत केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

D
D
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 10:49 PM IST

केजरीवाल ने की विशाल पौधारोपण अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शास्त्री पार्क के बेला फार्म में विशाल पौधरोपण अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत विभिन्न औषधीय प्रजाति के 52 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अर्जुन, शीशम, जामुन, गूलर, कदम, कटहल, गुलमोहर, अमलताश, बरगद, पीपल, पिलखन समेत अन्य पौधे शामिल हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले, हर वर्ष हम बारिश के मौसम में जून-जुलाई में शुरू किया करते थे, लेकिन इस बार हमने अपना लक्ष्य बहुत बड़ा रखा है कि अगर हमने रोज काम नहीं किया, तो वो लक्ष्य पूरा नहीं होगा. पिछली बार का लक्ष्य भी बहुत बड़ा था और हम लोगों ने मिलकर उसे पूरा किया. इस बार का लक्ष्य पिछले साल की तुलना में बड़ा रखा है. इस पूरे कार्यक्रम में दिल्ली की जनता का पूरा समर्थन है, इसलिए हम इसे कर पा रहे हैं. दिल्ली की जनता चाहती है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और आगे बढ़-चढ़ कर पौधरोपण करती है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में आता था और दुनिया का पहला या दूसरा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली होता था. पिछले 7-8 साल में दिल्ली की जनता ने मिलकर मेहनत की और यह खुश की बात है कि अब दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम नहीं आता है. दिल्ली के ऊपर जो दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होने का काला धब्बा लगा था, उससे अब हम बाहर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 2011 में दिल्ली के अंदर 20 फीसदी ग्रीन कवर होता था. यानी दिल्ली की कुल जमीन पर केवल 20 फीसद पर पेड़-पौधे होते थे. अब यह बढ़कर 23 फीसद हो गया है.

इसे भी पढ़ें: लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने मनाया 28 वां स्थापना दिवस

केजरीवाल ने बताया कि पिछले साल करीब 42 लाख पौधे लगाने या बांटने का हमारा लक्ष्य था. इस लक्ष्य की अपेक्षा हमने 45 लाख पौधे लगाए थे. इस साल दिल्ली सरकार का लक्ष्य पूरी दिल्ली में 52 लाख पौधे लगाने का है. हमें उम्मीद है कि पूरी दिल्ली की जनता इसमें सहयोग व मेहनत करेगी और 52 लाख से भी अधिक पौधे लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Excise policy: सीबीआई कोर्ट ने समीर महेंद्रू समेत पांच आरोपियों को दी जमानत

केजरीवाल ने की विशाल पौधारोपण अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शास्त्री पार्क के बेला फार्म में विशाल पौधरोपण अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत विभिन्न औषधीय प्रजाति के 52 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अर्जुन, शीशम, जामुन, गूलर, कदम, कटहल, गुलमोहर, अमलताश, बरगद, पीपल, पिलखन समेत अन्य पौधे शामिल हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले, हर वर्ष हम बारिश के मौसम में जून-जुलाई में शुरू किया करते थे, लेकिन इस बार हमने अपना लक्ष्य बहुत बड़ा रखा है कि अगर हमने रोज काम नहीं किया, तो वो लक्ष्य पूरा नहीं होगा. पिछली बार का लक्ष्य भी बहुत बड़ा था और हम लोगों ने मिलकर उसे पूरा किया. इस बार का लक्ष्य पिछले साल की तुलना में बड़ा रखा है. इस पूरे कार्यक्रम में दिल्ली की जनता का पूरा समर्थन है, इसलिए हम इसे कर पा रहे हैं. दिल्ली की जनता चाहती है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और आगे बढ़-चढ़ कर पौधरोपण करती है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में आता था और दुनिया का पहला या दूसरा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली होता था. पिछले 7-8 साल में दिल्ली की जनता ने मिलकर मेहनत की और यह खुश की बात है कि अब दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम नहीं आता है. दिल्ली के ऊपर जो दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होने का काला धब्बा लगा था, उससे अब हम बाहर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 2011 में दिल्ली के अंदर 20 फीसदी ग्रीन कवर होता था. यानी दिल्ली की कुल जमीन पर केवल 20 फीसद पर पेड़-पौधे होते थे. अब यह बढ़कर 23 फीसद हो गया है.

इसे भी पढ़ें: लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने मनाया 28 वां स्थापना दिवस

केजरीवाल ने बताया कि पिछले साल करीब 42 लाख पौधे लगाने या बांटने का हमारा लक्ष्य था. इस लक्ष्य की अपेक्षा हमने 45 लाख पौधे लगाए थे. इस साल दिल्ली सरकार का लक्ष्य पूरी दिल्ली में 52 लाख पौधे लगाने का है. हमें उम्मीद है कि पूरी दिल्ली की जनता इसमें सहयोग व मेहनत करेगी और 52 लाख से भी अधिक पौधे लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Excise policy: सीबीआई कोर्ट ने समीर महेंद्रू समेत पांच आरोपियों को दी जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.