ETV Bharat / state

इस्तीफा जूते की नोक पर रखता हूं...पद की लालसा नहीं, कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP पर बरसे केजरीवाल

Arvind Kejriwal meeting with AAP workers, AAP workers conference: AAP के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जमकर मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों से भाजपा की साजिशें बताने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं से राजधानी के हर घर में जाने और लोगों को भाजपा की "साजिशों" के बारे में बताने के लिए कहा. दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर कहा कि यह घोटाला एक साजिश है. असल शराब घोटाला तो गुजरात में हो रहा है, यहां इतने लोगों की मौत हो चुकी है.

CM ने कहा कि हमारे नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन और विजय नायर को फर्जी शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. और अब वे जा रहे हैं मुझे गिरफ्तार करने. उनका इरादा AAP सरकार को गिराने का है और पीएम मोदी दिल्ली में सरकार बनाना चाहते हैं. वे जानते हैं कि वे हमें चुनाव के जरिए नहीं हरा सकते. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भले ही वे मुझे जेल में डाल दें, AAP यहां से जीतेगी जेल.

  • VIDEO | "In such a short period, AAP has become the third-largest party, and the BJP knows that no matter what they do, they cannot remove AAP from Delhi. That's why they have devised a strategy - Liquor Scam. Now, tell me, is the Liquor Scam happening in Gujarat and Haryana, or… pic.twitter.com/CiIXKGpxse

    — Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा का सच बताना ही प्रचार: AAP राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मैं इस्तीफा जूते की नोक पर रखता हूं. मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है. मैं शायद दुनिया का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने 49 दिनों के बाद बिना किसी के कहे इस्तीफा दे दिया. मैंने पार्षदों और विधायकों के साथ बैठकें की हैं, जिन्होंने कहा कि अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मुझे मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए.

  • #WATCH | Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal says, " Since AAP is growing fast, so it is natural that big conspiracies are being made against AAP. BJP and PM Modi released that they can't win against AAP in Delhi...so they made a conspiracy ' Liquor policy scam'. Actual… pic.twitter.com/WnIiwfBB4s

    — ANI (@ANI) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपको बड़ी जिम्मेदारी दे रहा हूं. हर घर में जाएं, लोगों से बात करें और उनसे पूछें कि क्या मुझे मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए. आम जनता के घरों में जाएं और उन्हें भाजपा की साजिशों के बारे में बताएं. सुनिश्चित करें कि उन्हें यहां एक भी सीट न मिले. यही लोकसभा चुनाव के लिए सबसे बड़ा प्रचार होगा.

  • मैं इस्तीफ़ा जूते की नोक पर रख कर चलता हूँ,
    मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी का लालच नहीं है।

    - CM @ArvindKejriwal 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/RmZBK0o9cb

    — AAP (@AamAadmiParty) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: परिवहन विभाग चलाएगा दिल्ली में विशेष अभियान, बाहरी राज्यों के निजी बसों को रोका जाएगा दिल्ली में प्रवेश

10 साल में AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी: केजरीवाल ने कहा कि भाजपाअपने चुनाव अभियान को पटरी से उतारने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न क्षेत्रीय दलों के नेताओं को निशाना बना रही है. उन्होंने मुझे जेल में डालने की योजना बनाई है ताकि AAP का लोकसभा चुनावों में प्रचार नहीं हो सके. भाजपा की बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के लिए भी कुछ ऐसी ही योजना है. उन्होंने कहा कि AAP 10 साल की छोटी सी अवधि में काफी मजबूत होकर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. 1,350 पंजीकृत पार्टियों को हमने पीछे छोड़ दिया है और केवल भाजपा और कांग्रेस से पीछे रह गए हैं.

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन

(PTI)

ये भी पढ़ें: BJP vs AAP: दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला, गाने के जरिए सीएम केजरीवाल को बताया 'झूठवाल'

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं से राजधानी के हर घर में जाने और लोगों को भाजपा की "साजिशों" के बारे में बताने के लिए कहा. दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर कहा कि यह घोटाला एक साजिश है. असल शराब घोटाला तो गुजरात में हो रहा है, यहां इतने लोगों की मौत हो चुकी है.

CM ने कहा कि हमारे नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन और विजय नायर को फर्जी शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. और अब वे जा रहे हैं मुझे गिरफ्तार करने. उनका इरादा AAP सरकार को गिराने का है और पीएम मोदी दिल्ली में सरकार बनाना चाहते हैं. वे जानते हैं कि वे हमें चुनाव के जरिए नहीं हरा सकते. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भले ही वे मुझे जेल में डाल दें, AAP यहां से जीतेगी जेल.

  • VIDEO | "In such a short period, AAP has become the third-largest party, and the BJP knows that no matter what they do, they cannot remove AAP from Delhi. That's why they have devised a strategy - Liquor Scam. Now, tell me, is the Liquor Scam happening in Gujarat and Haryana, or… pic.twitter.com/CiIXKGpxse

    — Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा का सच बताना ही प्रचार: AAP राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मैं इस्तीफा जूते की नोक पर रखता हूं. मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है. मैं शायद दुनिया का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने 49 दिनों के बाद बिना किसी के कहे इस्तीफा दे दिया. मैंने पार्षदों और विधायकों के साथ बैठकें की हैं, जिन्होंने कहा कि अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मुझे मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए.

  • #WATCH | Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal says, " Since AAP is growing fast, so it is natural that big conspiracies are being made against AAP. BJP and PM Modi released that they can't win against AAP in Delhi...so they made a conspiracy ' Liquor policy scam'. Actual… pic.twitter.com/WnIiwfBB4s

    — ANI (@ANI) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपको बड़ी जिम्मेदारी दे रहा हूं. हर घर में जाएं, लोगों से बात करें और उनसे पूछें कि क्या मुझे मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए. आम जनता के घरों में जाएं और उन्हें भाजपा की साजिशों के बारे में बताएं. सुनिश्चित करें कि उन्हें यहां एक भी सीट न मिले. यही लोकसभा चुनाव के लिए सबसे बड़ा प्रचार होगा.

  • मैं इस्तीफ़ा जूते की नोक पर रख कर चलता हूँ,
    मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी का लालच नहीं है।

    - CM @ArvindKejriwal 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/RmZBK0o9cb

    — AAP (@AamAadmiParty) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: परिवहन विभाग चलाएगा दिल्ली में विशेष अभियान, बाहरी राज्यों के निजी बसों को रोका जाएगा दिल्ली में प्रवेश

10 साल में AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी: केजरीवाल ने कहा कि भाजपाअपने चुनाव अभियान को पटरी से उतारने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न क्षेत्रीय दलों के नेताओं को निशाना बना रही है. उन्होंने मुझे जेल में डालने की योजना बनाई है ताकि AAP का लोकसभा चुनावों में प्रचार नहीं हो सके. भाजपा की बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के लिए भी कुछ ऐसी ही योजना है. उन्होंने कहा कि AAP 10 साल की छोटी सी अवधि में काफी मजबूत होकर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. 1,350 पंजीकृत पार्टियों को हमने पीछे छोड़ दिया है और केवल भाजपा और कांग्रेस से पीछे रह गए हैं.

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन

(PTI)

ये भी पढ़ें: BJP vs AAP: दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला, गाने के जरिए सीएम केजरीवाल को बताया 'झूठवाल'

Last Updated : Nov 17, 2023, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.