ETV Bharat / state

विपक्ष से केजरीवाल की अपील: साथ मिलकर करें राज्यसभा में कृषि बिल का विरोध

लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में आज केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिल रखे जाने हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी विपक्षी दलों से साथ मिलकर इनका विरोध करने की अपील की है.

Arvind Kejriwal appeals non-BJP parties
विपक्ष से केजरीवाल की अपील
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: कृषि से जुड़े तीन विधेयकों के मुद्दे पर देश की सियासत गर्म है. एक तरफ केंद्र सरकार और भाजपा इसे किसानों की हित में बता रही है. वहीं दूसरी तरफ तमाम विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.

  • आज पूरे देश के किसानों की नज़र राज्य सभा पर है। राज्य सभा में भाजपा अल्पमत में है। मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से अपील है कि सब मिलकर इन तीनों बिलों को हरायें, यही देश का किसान चाहता है। https://t.co/NcEX4aYFQz

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी लगातार इन विधेयकों के खिलाफ आवाज उठा रही है. लोकसभा में आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान इस मुद्दे पर दो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं. लोकसभा में भी भगवंत मान ने इस बिल के विरोध में आवाज उठाई थी. उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस और अकाली दल को निशाने पर भी लिया था.

लोकसभा में हो चुके हैं पास

उनकी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल अब सभी दलों से साथ मिलकर राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने की अपील कर रहे हैं. आपको बता दें कि लोकसभा में तीनों बिल पास हो चुके हैं और अब राज्यसभा की बारी है. आज राज्यसभा के पटल पर इन्हें रखा जा रहा है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमाम विपक्षी दलों से साथ मिलकर इनका विरोध करने की अपील की है.

यही चाहता है देश का किसान

इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने राज्यसभा में भाजपा के अल्पमत होने का जिक्र किया है और किसानों के हित में इसका विरोध करने की अपील की है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, 'आज पूरे देश के किसानों की नज़र राज्यसभा पर है. राज्यसभा में भाजपा अल्पमत में है. मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से अपील है कि सब मिलकर इन तीनों बिलों को हराएं, यही देश का किसान चाहता है.

ना करें वॉकआउट का ड्रामा

आपको बता दें कि बीते दिन भी अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था, 'केंद्र के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे. मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से विनती है कि राज्यसभा में एकजुट होकर इन विधेयकों का विरोध करें, सुनिश्चित करें कि आपके सभी एमपी मौजूद हों और वॉकआउट का ड्रामा ना करें. पूरे देश के किसान आपको देख रहे हैं.'

नई दिल्ली: कृषि से जुड़े तीन विधेयकों के मुद्दे पर देश की सियासत गर्म है. एक तरफ केंद्र सरकार और भाजपा इसे किसानों की हित में बता रही है. वहीं दूसरी तरफ तमाम विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.

  • आज पूरे देश के किसानों की नज़र राज्य सभा पर है। राज्य सभा में भाजपा अल्पमत में है। मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से अपील है कि सब मिलकर इन तीनों बिलों को हरायें, यही देश का किसान चाहता है। https://t.co/NcEX4aYFQz

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी लगातार इन विधेयकों के खिलाफ आवाज उठा रही है. लोकसभा में आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान इस मुद्दे पर दो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं. लोकसभा में भी भगवंत मान ने इस बिल के विरोध में आवाज उठाई थी. उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस और अकाली दल को निशाने पर भी लिया था.

लोकसभा में हो चुके हैं पास

उनकी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल अब सभी दलों से साथ मिलकर राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने की अपील कर रहे हैं. आपको बता दें कि लोकसभा में तीनों बिल पास हो चुके हैं और अब राज्यसभा की बारी है. आज राज्यसभा के पटल पर इन्हें रखा जा रहा है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमाम विपक्षी दलों से साथ मिलकर इनका विरोध करने की अपील की है.

यही चाहता है देश का किसान

इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने राज्यसभा में भाजपा के अल्पमत होने का जिक्र किया है और किसानों के हित में इसका विरोध करने की अपील की है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, 'आज पूरे देश के किसानों की नज़र राज्यसभा पर है. राज्यसभा में भाजपा अल्पमत में है. मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से अपील है कि सब मिलकर इन तीनों बिलों को हराएं, यही देश का किसान चाहता है.

ना करें वॉकआउट का ड्रामा

आपको बता दें कि बीते दिन भी अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था, 'केंद्र के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे. मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से विनती है कि राज्यसभा में एकजुट होकर इन विधेयकों का विरोध करें, सुनिश्चित करें कि आपके सभी एमपी मौजूद हों और वॉकआउट का ड्रामा ना करें. पूरे देश के किसान आपको देख रहे हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.