ETV Bharat / state

Art Exhibition: दिल्ली की फिजाओं में बिखरी कला की खुशबू , दिपाली ने ऐतिहासिक शहरों को चित्रों में उतारा - Art Exhibition

इंडिया हैबिटेट सेंटर के कन्वेंशन फोयर में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में दिल्ली की दिपाली ने ऐतिहासिक शहरों को कला के रूप में प्रदर्शित किया है. साथ ही रिहायशी इलाकों को भी चित्रों में उतारा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 5:23 PM IST

आर्टिस्ट दीपाली जैन

नई दिल्ली: 'सैर कर दुनिया में गाफिल, जिंदगानी फिर कहां, जिंदगी गर कुछ रही तो, नौजवानी फिर कहां' ये शेर राहुल सांकृत्यायन का है, जिसको दिल्ली की दिपाली जैन ने कला का रूप देते हुए अपने जीवन में उतार लिया है. उन्होंने भारत के प्राचीन शहरों का भ्रमण किया और फिर उन्हें महसूस किया. साथ ही अलग-अलग जगह की संस्कृति और विरासत को करीब से जाना फिर बाखूबी कैनवास पर चित्र के रूप में उन्हें उतार दिया. दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के कन्वेंशन फोयर में 19 से 22 तीन दिनों की कला प्रदर्शनी लगी है, जिसे 'विरासत' नाम दिया गया है.

ऐतिहासिक शहरों को कला के रूप में किया प्रदर्शित: प्रदर्शनी की क्यूरेटर और आर्टिस्ट दिपाली ने बताया कि विरासत, एक हिंदी शब्द है. विरासत, आपके जीवन के अनुभवों, विश्वास, मूल्यों और परंपराओं का एक ऐसा योग है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है. आने वाली पीढ़ियां इसी के द्वारा आपको याद रखेंगी. लिहाजा, उन्होंने भारत के प्राचीन शहरों को पेंटिंग में उतारा है. प्रदर्शनी में बनारस, जोधपुर और जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक शहरों को सुंदर कला के रूप में प्रदर्शित किया गया है.

रिहायशी इलाकों को चित्रों में उतारती हैं दीपाली: दिपाली ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पेंटिंग 2020-2022 में बनाई गई हैं. भारतीय वास्तुकला के साथ उनका कला प्रवास 2015 में शुरू हुआ, जब उनके बेटे ने जोधपुर की यात्रा की और उसकी तस्वीरें दीपाली को भेजी. जिसके बाद उन्होंने देश घूमना शुरू किया और पुराने शहरों के रिहायशी इलाकों को चित्रों में उतरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनी में विजिटर्स को सुंदर इमारतों का चित्रण देखने को मिलेगा. इन्हें देखकर ऐसा अनुभव होगा कि आप ऊंची ईमारत से नीचे बसे शहर को देख रहे हैं.

हर पेंटिंग के पीछे है लंबी यात्रा की कहानी: दिपाली ने अपनी पेंटिंग में रंगों का शानदार प्रयोग किया है. उन्होंने बताया कि जब वो बनारस के एक घाट पर गईं, तो उनको सबसे ज्यादा लाल और भूरा रंग नजर आया, जिसको उन्होंने अपने चित्रों में दर्शाया है. गुरुवार से लगी इस प्रदर्शनी की देखने के लिए कला प्रेमियों का आना-जाना लगा हुआ है. प्रदर्शन में लगी हर पेंटिंग के पीछे एक लंबी यात्रा की कहानी है, जिसे दिपाली पूरे इत्मीनान के साथ दर्शकों को सुनाती हैं.

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya: जानिए किस दिन मनाया जाएगा अक्षय तृतीया, इसका महत्व व पूजा का मुहूर्त

ये भी पढ़ें: Alvida Jumma: जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद और मीना बाजार, दिल्ली पुलिस मुस्तैद

आर्टिस्ट दीपाली जैन

नई दिल्ली: 'सैर कर दुनिया में गाफिल, जिंदगानी फिर कहां, जिंदगी गर कुछ रही तो, नौजवानी फिर कहां' ये शेर राहुल सांकृत्यायन का है, जिसको दिल्ली की दिपाली जैन ने कला का रूप देते हुए अपने जीवन में उतार लिया है. उन्होंने भारत के प्राचीन शहरों का भ्रमण किया और फिर उन्हें महसूस किया. साथ ही अलग-अलग जगह की संस्कृति और विरासत को करीब से जाना फिर बाखूबी कैनवास पर चित्र के रूप में उन्हें उतार दिया. दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के कन्वेंशन फोयर में 19 से 22 तीन दिनों की कला प्रदर्शनी लगी है, जिसे 'विरासत' नाम दिया गया है.

ऐतिहासिक शहरों को कला के रूप में किया प्रदर्शित: प्रदर्शनी की क्यूरेटर और आर्टिस्ट दिपाली ने बताया कि विरासत, एक हिंदी शब्द है. विरासत, आपके जीवन के अनुभवों, विश्वास, मूल्यों और परंपराओं का एक ऐसा योग है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है. आने वाली पीढ़ियां इसी के द्वारा आपको याद रखेंगी. लिहाजा, उन्होंने भारत के प्राचीन शहरों को पेंटिंग में उतारा है. प्रदर्शनी में बनारस, जोधपुर और जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक शहरों को सुंदर कला के रूप में प्रदर्शित किया गया है.

रिहायशी इलाकों को चित्रों में उतारती हैं दीपाली: दिपाली ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पेंटिंग 2020-2022 में बनाई गई हैं. भारतीय वास्तुकला के साथ उनका कला प्रवास 2015 में शुरू हुआ, जब उनके बेटे ने जोधपुर की यात्रा की और उसकी तस्वीरें दीपाली को भेजी. जिसके बाद उन्होंने देश घूमना शुरू किया और पुराने शहरों के रिहायशी इलाकों को चित्रों में उतरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनी में विजिटर्स को सुंदर इमारतों का चित्रण देखने को मिलेगा. इन्हें देखकर ऐसा अनुभव होगा कि आप ऊंची ईमारत से नीचे बसे शहर को देख रहे हैं.

हर पेंटिंग के पीछे है लंबी यात्रा की कहानी: दिपाली ने अपनी पेंटिंग में रंगों का शानदार प्रयोग किया है. उन्होंने बताया कि जब वो बनारस के एक घाट पर गईं, तो उनको सबसे ज्यादा लाल और भूरा रंग नजर आया, जिसको उन्होंने अपने चित्रों में दर्शाया है. गुरुवार से लगी इस प्रदर्शनी की देखने के लिए कला प्रेमियों का आना-जाना लगा हुआ है. प्रदर्शन में लगी हर पेंटिंग के पीछे एक लंबी यात्रा की कहानी है, जिसे दिपाली पूरे इत्मीनान के साथ दर्शकों को सुनाती हैं.

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya: जानिए किस दिन मनाया जाएगा अक्षय तृतीया, इसका महत्व व पूजा का मुहूर्त

ये भी पढ़ें: Alvida Jumma: जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद और मीना बाजार, दिल्ली पुलिस मुस्तैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.