ETV Bharat / state

AQI in Delhi NCR: 10 दिनों बाद दिल्ली की हवा में हुआ सुधार, AQI गिरकर हुआ 213 - AQI in Delhi NCR

दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी देखी जा रही है. इसके चलते दिल्ली का एक्यूआई गिरकर 213 हो गया है. वहीं एनसीआर क्षेत्रों में भी इसमें कमी देखी जा रही है. AQI in Delhi NCR, Central Pollution Control Board

Central Pollution Control Board
Central Pollution Control Board
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी को दिवाली से पहले मौसम की मेहरबानी से थोड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली एनसीआर में ऐसे वक्त में बारिश हुई है जब बीते कुछ दिनों से प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल हो गया था. इसके चलते दिल्ली में कृत्रिम बारिश तक कराए जाने की बात की जा रही थी, जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों के साथ बैठक भी की थी.

  • A morning walker at Delhi's Kartavya Path says "After rains, the pollution has slightly decreased but bad air quality condition persists. We are still facing some problems in breathing." pic.twitter.com/9h0g086F6I

    — ANI (@ANI) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो जहां गुरुवार को एक्यूआई 437 दर्ज किया गया था, वहीं बारिश के बाद शुक्रवार शाम को एक्यूआई 279 दर्ज किया गया. शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 213 दर्ज किया गया. बताया गया कि शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इससे प्रदूषण से राहत बरकरार रहने की भी उम्मीद है. बारिश से दिल्ली ही नहीं बल्कि गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम व अन्य शहरों में भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

कल से बढ़ सकता है प्रदूषण: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से तैयार वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, बारिश के कारण ही यह राहत मिली है. हालांकि छोटी दिवाली और दीपावली के अवसर आतिशबाजी से प्रदूषण बढ़ सकता है. ग्रैप 4 के लागू होने के बाद, दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अधिकारी अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.

दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई का स्तर
दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई का स्तर

कहां कितना एक्यूआई: सीपीसीबी के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 213 रहा. वहीं एनसीआर क्षेत्रों की बात करें को गाजियाबाद का एक्यूआई 157, ग्रेटर नोएडा का 131, हिसार का 74, हापुड़ का 97, गुरुग्राम का 181 और फरीदाबाद का 174 रहा. उधर दिल्ली के इलाकों में अलीपुर का एक्यूआई 178, एनएसआईटी द्वारका का 175, डीटीयू दिल्ली का 124, आया नगर का 167, लोधी रोड का 153, मथुरा मार्ग का 176, अशोक विहार का एक्यूआई 199 रहा.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दिवाली पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिल्ली का बाजार

वहीं, सिरी फोर्ट का 232, मंदिर मार्ग का 219, आरके पुरम का 230, पंजाबी बाग का 244, नॉर्थ केंपस डीयू का 235, आईजीआई एयरपोर्ट का 204, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 242, नेहरू नगर का 251, द्वारका सेक्टर 8 का 215, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज का 250, सोनिया विहार का 247, जहांगीरपुरी का 250, रोहिणी का 254, नरेला का 202 ओखला फेज टू का 222, वजीरपुर का 251, बवाना का 251, पूसा का 224 और आनंद विहार का एक्यूआई 255 रहा.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर 66 फायर स्टेशनों के साथ कुल 92 जगह पर की गई फायर ब्रिगेड की तैनाती

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी को दिवाली से पहले मौसम की मेहरबानी से थोड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली एनसीआर में ऐसे वक्त में बारिश हुई है जब बीते कुछ दिनों से प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल हो गया था. इसके चलते दिल्ली में कृत्रिम बारिश तक कराए जाने की बात की जा रही थी, जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों के साथ बैठक भी की थी.

  • A morning walker at Delhi's Kartavya Path says "After rains, the pollution has slightly decreased but bad air quality condition persists. We are still facing some problems in breathing." pic.twitter.com/9h0g086F6I

    — ANI (@ANI) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो जहां गुरुवार को एक्यूआई 437 दर्ज किया गया था, वहीं बारिश के बाद शुक्रवार शाम को एक्यूआई 279 दर्ज किया गया. शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 213 दर्ज किया गया. बताया गया कि शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इससे प्रदूषण से राहत बरकरार रहने की भी उम्मीद है. बारिश से दिल्ली ही नहीं बल्कि गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम व अन्य शहरों में भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

कल से बढ़ सकता है प्रदूषण: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से तैयार वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, बारिश के कारण ही यह राहत मिली है. हालांकि छोटी दिवाली और दीपावली के अवसर आतिशबाजी से प्रदूषण बढ़ सकता है. ग्रैप 4 के लागू होने के बाद, दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अधिकारी अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.

दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई का स्तर
दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई का स्तर

कहां कितना एक्यूआई: सीपीसीबी के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 213 रहा. वहीं एनसीआर क्षेत्रों की बात करें को गाजियाबाद का एक्यूआई 157, ग्रेटर नोएडा का 131, हिसार का 74, हापुड़ का 97, गुरुग्राम का 181 और फरीदाबाद का 174 रहा. उधर दिल्ली के इलाकों में अलीपुर का एक्यूआई 178, एनएसआईटी द्वारका का 175, डीटीयू दिल्ली का 124, आया नगर का 167, लोधी रोड का 153, मथुरा मार्ग का 176, अशोक विहार का एक्यूआई 199 रहा.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दिवाली पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिल्ली का बाजार

वहीं, सिरी फोर्ट का 232, मंदिर मार्ग का 219, आरके पुरम का 230, पंजाबी बाग का 244, नॉर्थ केंपस डीयू का 235, आईजीआई एयरपोर्ट का 204, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 242, नेहरू नगर का 251, द्वारका सेक्टर 8 का 215, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज का 250, सोनिया विहार का 247, जहांगीरपुरी का 250, रोहिणी का 254, नरेला का 202 ओखला फेज टू का 222, वजीरपुर का 251, बवाना का 251, पूसा का 224 और आनंद विहार का एक्यूआई 255 रहा.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर 66 फायर स्टेशनों के साथ कुल 92 जगह पर की गई फायर ब्रिगेड की तैनाती

Last Updated : Nov 11, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.