ETV Bharat / state

बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में आई कमी, इन इलाकों में एक्यूआई पहुंचा 200 से नीचे - delhi air pollution

Delhi air pollution: दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद एक्यूआई में सुधार हुआ है, जिससे लोगों को राहत मिली है. हालांकि अब भी यह खराब श्रेणी में ही है.

AQI in Delhi recorded in very poor category
AQI in Delhi recorded in very poor category
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 8:12 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के प्रदूषण में काफी कमी आई है. जहां एक तरफ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 का आंकड़ा पार कर रहा था, वहीं अब यह 300 से नीचे आ गया है. प्रदूषण में कमी के चलते ग्रैप-3 की पाबंदियों को भी हटा लिया गया है. हालांकि ग्रैप के पहले और दूसरे चरण की पाबंदियां फिलहाल लागू रहेंगी.

  • #WATCH दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है।

    (वीडियो पंजाबी बाग़ से सुबह 6:40 बजे ली गई है।) pic.twitter.com/B1Yl4MFkW5

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार सुबह छह बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. उधर एनसीआर में फरीदाबाद में एक्यूआई 255, गुरुग्राम में 186, गाजियाबाद में 216, ग्रेटर नोएडा में 254 और हिसार में 121 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 के ऊपर ही बना हुआ है. यहां आईटीओ में 385, पटपड़गंज में 321, विवेक विहार 370, बवाना में 311, आनंद विहार में एक्यूआई 320 दर्ज किया गया है.

वहीं जिन इलाकों में एक्यूआई 300 से नीचे आ गया है, उसमें न्यू मोती बाग (284), बुराड़ी क्रॉसिंग (271), मुंडका (274), अरबिंदो मार्ग (213), वजीरपुर (285), ओखला फेज दो (274), नरेला (269), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (290), नजफगढ़ (218), रोहिणी (278), जहांगीरपुरी (283), सोनिया विहार (264), अशोक विहार (291), डॉ. करणी सिंह (270), नेहरू नगर (297), द्वारका सेक्टर 8 (264), आईजीआई एयरपोर्ट (271), डीयू नॉर्थ कैंपस (228), मथुरा मार्ग (238), पंजाबी बाग (286), आरके पुरम (253), मंदिर मार्ग (225), सिरी फोर्ट (251), एनएसआईटी द्वारका (227), शादीपुर (218), अलीपुर (264) शामिल रहा.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई नेशनल टेनिस चैंपियनशिप का दिल्ली में आयोजन, देश विदेश के सैकड़ो बच्चों ने खेले 428 मैच

इसके अलावा कुछ इलाकों में तो एक्यूआई 200 से भी कम दर्ज किया गया. यहां आया नगर में 184, लोधी रोड में 198, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 135 और दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 196 दर्ज किया गया. गौरतलब है की सोमवार को बारिश के बाद एक्यूआई 395 दर्ज किया गया था, लेकिन मंगलवार को हुई बारिश के बाद एक्यूआई पर सकारात्मक असर देखा गया. मौसम की बात करें को आगे भी बारिश की आशंका जताई गई है.

यह भी पढ़ें- उत्तर रेलवे ने भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, वापसी कर रहे यात्रियों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के प्रदूषण में काफी कमी आई है. जहां एक तरफ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 का आंकड़ा पार कर रहा था, वहीं अब यह 300 से नीचे आ गया है. प्रदूषण में कमी के चलते ग्रैप-3 की पाबंदियों को भी हटा लिया गया है. हालांकि ग्रैप के पहले और दूसरे चरण की पाबंदियां फिलहाल लागू रहेंगी.

  • #WATCH दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है।

    (वीडियो पंजाबी बाग़ से सुबह 6:40 बजे ली गई है।) pic.twitter.com/B1Yl4MFkW5

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार सुबह छह बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. उधर एनसीआर में फरीदाबाद में एक्यूआई 255, गुरुग्राम में 186, गाजियाबाद में 216, ग्रेटर नोएडा में 254 और हिसार में 121 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 के ऊपर ही बना हुआ है. यहां आईटीओ में 385, पटपड़गंज में 321, विवेक विहार 370, बवाना में 311, आनंद विहार में एक्यूआई 320 दर्ज किया गया है.

वहीं जिन इलाकों में एक्यूआई 300 से नीचे आ गया है, उसमें न्यू मोती बाग (284), बुराड़ी क्रॉसिंग (271), मुंडका (274), अरबिंदो मार्ग (213), वजीरपुर (285), ओखला फेज दो (274), नरेला (269), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (290), नजफगढ़ (218), रोहिणी (278), जहांगीरपुरी (283), सोनिया विहार (264), अशोक विहार (291), डॉ. करणी सिंह (270), नेहरू नगर (297), द्वारका सेक्टर 8 (264), आईजीआई एयरपोर्ट (271), डीयू नॉर्थ कैंपस (228), मथुरा मार्ग (238), पंजाबी बाग (286), आरके पुरम (253), मंदिर मार्ग (225), सिरी फोर्ट (251), एनएसआईटी द्वारका (227), शादीपुर (218), अलीपुर (264) शामिल रहा.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई नेशनल टेनिस चैंपियनशिप का दिल्ली में आयोजन, देश विदेश के सैकड़ो बच्चों ने खेले 428 मैच

इसके अलावा कुछ इलाकों में तो एक्यूआई 200 से भी कम दर्ज किया गया. यहां आया नगर में 184, लोधी रोड में 198, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 135 और दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 196 दर्ज किया गया. गौरतलब है की सोमवार को बारिश के बाद एक्यूआई 395 दर्ज किया गया था, लेकिन मंगलवार को हुई बारिश के बाद एक्यूआई पर सकारात्मक असर देखा गया. मौसम की बात करें को आगे भी बारिश की आशंका जताई गई है.

यह भी पढ़ें- उत्तर रेलवे ने भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, वापसी कर रहे यात्रियों को मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.