ETV Bharat / state

Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज भी 400 के पार हुआ AQI, अब बारिश या तेज हवा से ही राहत की उम्मीद - एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जहां लोगों के बीच जहां हाहाकार मचा हुआ है, वहीं बुधवार सुबह एक बार फिर एक्यूआई 400 का आंकड़ा पार कर गया. फिलहाल लोगों को बारिश या तेज हवा से ही प्रदूषण कम होने की उम्मीद है. AQI crosses 400 mark again in Delhi, Central Pollution Control Board

AQI crosses 400 mark again in Delhi
AQI crosses 400 mark again in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई कम होने के बाद बुधवार को एक बार फिर बढ़ा हुआ नजर आया. बुधवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 395 दर्ज किया गया था. दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं. अब लोगों को तेज हवा चलने या बारिश से ही राहत मिलने की उम्मीद है.

  • #WATCH | | Delhi air quality continues to remain in the 'severe' category as per the Central Pollution Control Board.

    (Visuals from Delhi-Gurugram Highway, shot at 7:31 am) pic.twitter.com/3mwns4NFMr

    — ANI (@ANI) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें, तो छह नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई 421 दर्ज किया गया था, लेकिन हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट आई. वहीं सात नवंबर की शाम को सीपीसीबी द्वारा जारी किए डेटा में दिल्ली का एक्यूआई 395 दर्ज किया गया. हालांकि हवा की गति कम होने से एक बार फिर प्रदूषण में वृद्धि देखी जा रही है.

  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।

    आनंद विहार में AQI 452, आरके.. पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 413 दर्ज़ किया गया। pic.twitter.com/re72Xswy7K

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

24 इलाकों में एक्यूआई 400 से अधिक: बुधवार सुबह दिल्ली के अंदर 24 इलाके ऐसे रहे, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक दर्ज किया गया. इसमें शादीपुर का एक्यूआई 409, एनएसआईटी द्वारका 402, डीटीयू का 415, आईटीओ का 415, मंदिर मार्ग का 414, आरके पुरम का 434, पंजाबी बाग का 407, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ केंपस का 419, मथुरा रोड का एक्यूआई 413 रहा.

पिछले कुच दिनों का एक्यूआई
पिछले कुच दिनों का एक्यूआई

वहीं आईजीआई एयरपोर्ट का एक्यूआई 426, नेहरू नगर का 443, द्वारका सेक्टर-8 का 432, पटपड़गंज का 439. डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज का 425, सोनिया विहार का 433, जहांगीरपुरी का 447, रोहिणी का 451, विवेक विहार का 422, नजफगढ़ का 418, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का 411, नरेला का 448, ओखला फेस-2 का 426, बवाना का 462, पूसा का 421, मुंडका का 432 और आनंद विहार का एक्यूआई 452 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के बढ़ते पॉल्यूशन में कैसे रखे अपनी सेहत का ध्यान, जानिए, हेल्थ एक्सपर्ट के सुझाव

ग्रेटर नोएडा रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित: इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक दर्ज किया जा रहा है. बुधवार सुबह एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. यहां का एक्यूआई 474 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार शाम को यहां का एक्यूआई 457 और सोमवार शाम को 420 दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-ऑड-ईवन को लेकर एक्सपर्ट का दावा, कहा- नहीं मिलेगी विशेष राहत, प्रदूषण के कारक सिर्फ वाहन नहीं!

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई कम होने के बाद बुधवार को एक बार फिर बढ़ा हुआ नजर आया. बुधवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 395 दर्ज किया गया था. दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं. अब लोगों को तेज हवा चलने या बारिश से ही राहत मिलने की उम्मीद है.

  • #WATCH | | Delhi air quality continues to remain in the 'severe' category as per the Central Pollution Control Board.

    (Visuals from Delhi-Gurugram Highway, shot at 7:31 am) pic.twitter.com/3mwns4NFMr

    — ANI (@ANI) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें, तो छह नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई 421 दर्ज किया गया था, लेकिन हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट आई. वहीं सात नवंबर की शाम को सीपीसीबी द्वारा जारी किए डेटा में दिल्ली का एक्यूआई 395 दर्ज किया गया. हालांकि हवा की गति कम होने से एक बार फिर प्रदूषण में वृद्धि देखी जा रही है.

  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।

    आनंद विहार में AQI 452, आरके.. पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 413 दर्ज़ किया गया। pic.twitter.com/re72Xswy7K

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

24 इलाकों में एक्यूआई 400 से अधिक: बुधवार सुबह दिल्ली के अंदर 24 इलाके ऐसे रहे, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक दर्ज किया गया. इसमें शादीपुर का एक्यूआई 409, एनएसआईटी द्वारका 402, डीटीयू का 415, आईटीओ का 415, मंदिर मार्ग का 414, आरके पुरम का 434, पंजाबी बाग का 407, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ केंपस का 419, मथुरा रोड का एक्यूआई 413 रहा.

पिछले कुच दिनों का एक्यूआई
पिछले कुच दिनों का एक्यूआई

वहीं आईजीआई एयरपोर्ट का एक्यूआई 426, नेहरू नगर का 443, द्वारका सेक्टर-8 का 432, पटपड़गंज का 439. डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज का 425, सोनिया विहार का 433, जहांगीरपुरी का 447, रोहिणी का 451, विवेक विहार का 422, नजफगढ़ का 418, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का 411, नरेला का 448, ओखला फेस-2 का 426, बवाना का 462, पूसा का 421, मुंडका का 432 और आनंद विहार का एक्यूआई 452 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के बढ़ते पॉल्यूशन में कैसे रखे अपनी सेहत का ध्यान, जानिए, हेल्थ एक्सपर्ट के सुझाव

ग्रेटर नोएडा रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित: इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक दर्ज किया जा रहा है. बुधवार सुबह एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. यहां का एक्यूआई 474 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार शाम को यहां का एक्यूआई 457 और सोमवार शाम को 420 दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-ऑड-ईवन को लेकर एक्सपर्ट का दावा, कहा- नहीं मिलेगी विशेष राहत, प्रदूषण के कारक सिर्फ वाहन नहीं!

Last Updated : Nov 8, 2023, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.