नई दिल्ली: राजधानी एक बार फिर से गैस चैंबर में तब्दील होती हुई नजर आ रही है. दिल्ली में एक तरफ लोग ठंड की मार झेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 377 पहुंच गया, जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, प्रदूषण से अभी राहत मिलने की खास संभावना नहीं है.
एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में 299, गुरुग्राम में 269, गाजियाबाद में 295, ग्रेटर नोएडा में 304, हिसार में 241 और हापुड़ में एक्यूआई 271 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के 12 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. यहां अलीपुर में 401, नेहरू नगर में 427, अशोक विहार में 412, जहांगीरपुरी में 419, रोहिणी में 405, विवेक विहार में 419, नरेला में 408, ओखला फेज टू में 402, वजीरपुर में 430, बवाना में 408, मुंडका में 407 और आनंद विहार में एक्यूआई 415 रहा.
-
Delhi: Overall AQI persists in 'very poor' category
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/poZxp5NcZG#Delhi #airqualityindex #Pollution pic.twitter.com/F6SXABvP1B
">Delhi: Overall AQI persists in 'very poor' category
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/poZxp5NcZG#Delhi #airqualityindex #Pollution pic.twitter.com/F6SXABvP1BDelhi: Overall AQI persists in 'very poor' category
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/poZxp5NcZG#Delhi #airqualityindex #Pollution pic.twitter.com/F6SXABvP1B
यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह
वहीं शादीपुर में एक्यूआई 369, एनएसआईटी द्वारका में 351, डीटीयू में 362, आईटीओ में 400, सिरी फोर्ट में 370, मंदिर मार्ग में 384, पंजाबी बाग में 397, लोधी रोड में 319, मथुरा मार्ग में 336, पूसा में 313, आईजीआई एयरपोर्ट में 335, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 372, द्वारका सेक्टर 8 में 367, पटपड़गंज में 400, सोनिया विहार में 393, नजफगढ़ में 359, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 362, अरविंदो मार्ग में 365, पूसा दिल्ली में 353, बुराड़ी क्रॉसिंग में 364 और न्यू मोती बाग में 368 दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के दिलशाद गार्डन (284) और आया नगर (298) में एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ बढ़ी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम