ETV Bharat / state

IP University में आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, नए कोर्स में भी होंगे एडमिशन

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 11:00 PM IST

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Govind Singh Indraprastha University) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Admission Process) आज से शुरू होने जा रही है. इस सत्र में कई नए कोर्स और सूरजमल विहार (Surajmal Vihar) में स्थित ईस्ट कैंपस (East Campus) में नए कोर्स व सुविधाओं में विस्तार होने जा रहा है.

IP University में आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
IP University में आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Govind Singh Indraprastha University) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Admission Process) आज से शुरू होने जा रही है. इस सत्र में कई नए कोर्स और सूरजमल विहार (Surajmal Vihar) में स्थित ईस्ट कैंपस (East Campus) में नए कोर्स व सुविधाओं में विस्तार होने जा रहा है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया एक जून से शुरू होने थी, लेकिन पेमेंट गेटवे और बेहतर बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक सप्ताह तक के लिए टाली गई थी.


ये भी पढ़ें-ECA-स्पोर्ट्स कोटा में इस बार भी बिना ट्रायल होंगे एडमिशन: DU कुलपति

सूरजमल विहार कैंपस में शुरू होगा यह कोर्स

बता दें कि इस सत्र से आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) सूरजमल विहार में स्थित ईस्ट कैंपस में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स के अंतर्गत बी-टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बी-टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बी-टेक इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बी-टेक ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स कोर्स शुरू होने जा रहा है. वहीं यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डिजाइन इन्नोवेशन के अंर्तगत बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स शुरू होगा.



द्वारका कैंपस में शुरू होगा यह कोर्स

इसके अलावा द्वारका स्थित आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) के कैंपस में इस सत्र से यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के अंतर्गत एम.अर्क अर्बन डिजाइन, एम प्लान अर्बन एंड रीजनल प्लैनिंग व यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के अंतर्गत एमएससी इन पैकेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू होगा.

15 जुलाई तक एडमिशन के लिए कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी में इस बार 10 फीसदी सीट में बढ़ोतरी हुई है. वहीं अब छात्र 100 से अधिक प्रोग्राम में लगभग 40 हजार सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया को लेकर आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा ने एडमिशन संबंधित ब्रोशर जारी किया.

ये भी पढ़ें-DU में मेरिट आधारित होगा एडमिशन, डिजिटल ही रहेगी आवेदन प्रक्रिया: कुलपति

इस दौरान विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि छात्र 15 जुलाई तक आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा ने कहा कि छात्रों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा आधारित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 58 विषयों की परीक्षा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के तहत होगी यह परीक्षा अगस्त या सितंबर माह में आयोजित होने की संभावना है.

नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Govind Singh Indraprastha University) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Admission Process) आज से शुरू होने जा रही है. इस सत्र में कई नए कोर्स और सूरजमल विहार (Surajmal Vihar) में स्थित ईस्ट कैंपस (East Campus) में नए कोर्स व सुविधाओं में विस्तार होने जा रहा है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया एक जून से शुरू होने थी, लेकिन पेमेंट गेटवे और बेहतर बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक सप्ताह तक के लिए टाली गई थी.


ये भी पढ़ें-ECA-स्पोर्ट्स कोटा में इस बार भी बिना ट्रायल होंगे एडमिशन: DU कुलपति

सूरजमल विहार कैंपस में शुरू होगा यह कोर्स

बता दें कि इस सत्र से आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) सूरजमल विहार में स्थित ईस्ट कैंपस में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स के अंतर्गत बी-टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बी-टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बी-टेक इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बी-टेक ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स कोर्स शुरू होने जा रहा है. वहीं यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डिजाइन इन्नोवेशन के अंर्तगत बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स शुरू होगा.



द्वारका कैंपस में शुरू होगा यह कोर्स

इसके अलावा द्वारका स्थित आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) के कैंपस में इस सत्र से यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के अंतर्गत एम.अर्क अर्बन डिजाइन, एम प्लान अर्बन एंड रीजनल प्लैनिंग व यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के अंतर्गत एमएससी इन पैकेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू होगा.

15 जुलाई तक एडमिशन के लिए कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी में इस बार 10 फीसदी सीट में बढ़ोतरी हुई है. वहीं अब छात्र 100 से अधिक प्रोग्राम में लगभग 40 हजार सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया को लेकर आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा ने एडमिशन संबंधित ब्रोशर जारी किया.

ये भी पढ़ें-DU में मेरिट आधारित होगा एडमिशन, डिजिटल ही रहेगी आवेदन प्रक्रिया: कुलपति

इस दौरान विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि छात्र 15 जुलाई तक आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा ने कहा कि छात्रों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा आधारित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 58 विषयों की परीक्षा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के तहत होगी यह परीक्षा अगस्त या सितंबर माह में आयोजित होने की संभावना है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.