नई दिल्ली: दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में छठी से नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. दाखिले के लिए www.dsu.ac.in/registration लिंक पर जाकर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना होगा.
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में दस ओलंपिक स्पोर्ट्स की छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें आर्करी, एथलिटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेट लिफ्टिंग, रेस्लिंग, बॉक्सिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस आदि स्पोर्ट्स में छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
वहीं दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आज से अपने स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन शुरू कर रही है. छठवीं से नवीं कक्षा में पढ़ रहे खेल प्रतिभाओं को यहां एडमिशन मिलेगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप