नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में इस वर्ष भी छात्रों का एडमिशन मेरिट आधारित ही होगा. यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी (Delhi University Vice Chancellor Prof PC Joshi) ने दी. उन्होंने कहा कि दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- DU में मेरिट आधारित होगा एडमिशन, डिजिटल ही रहेगी आवेदन प्रक्रिया: कुलपति
15 जुलाई से शुरू हो सकती है आवेदन की प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी (Delhi University Vice Chancellor Prof PC Joshi) ने कहा कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेरिट आधारित ही दाखिला आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई के आसपास शुरू कर दी जाएगी. साथ ही कहा कि राज्य और सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को सामान्य अवसर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया पूरी होने में में थोड़ी देरी होगी.