नई दिल्लीः दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग के मेंबर रहे अनुराग कुंडू की पदोन्नति करते हुए उन्हें अब आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अनुराग कुंडू दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग में अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष चुने गए हैं.
अनुराग कुंडू आयोग में बच्चों की शिक्षा को लेकर पिछले करीब 3 साल से काम कर रहे थे. उन्होंने राइट टू एजुकेशन को लेकर भी काम किया है. जिसको लेकर लोग ज्यादा गंभीर नहीं होते थे, ऐसे विषय को लोगों तक पहुंचाया. जिसके बाद शिक्षा को लेकर लोगों के बीच में पारदर्शिता बढ़ी है.
इसके साथ ही उनके मेंबर रहने के दौरान एजुकेशन क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता और अधिक दर्ज की गई. साथ ही तीनों नगर निगम के स्कूलों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए भी अनुराग कुंडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
बता दें कि दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष रहे रमेश नेगी का कार्यकाल इस साल खत्म हो गया. जिसके बाद अनुराग कुंडू को उनके काम और लगन को देखते हुए उन्हें नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.