नई दिल्लीः लॉकडाउन के बीच अपने राज्यों की ओर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से भेजने के इंतजाम में सरकार जुटी हुई हैं. केंद्र ने राज्य सरकारों को इसकी जिम्मेदारी दी है. इस बीच दिल्ली सरकार को खुफिया जानकारी मिली है कि घर वापसी के लिए जो मजदूर जहां-तहां जमा हैं, असामाजिक तत्व उन्हें भड़का कर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. अलर्ट के बाद मुख्य सचिव ने पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं.
प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्य भेजने के लिए गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली सरकार खुफिया जानकारी मिली है कि घर वापसी के लिए जमा हुए मजदूरों को असामाजिक तत्व भड़का सकते हैं. ताकि वे लॉकडाउन को तोड़ें, इससे राजधानी में विस्फोटक स्थिति पैदा हो सकती है. इसी आशंका के बाद मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश जारी कर पुलिस अधिकारियों को कहा है कि वे सतर्कता बरतें.
अंतरराज्यीय सीमा को सील रखने के आदेश
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने राजस्थान की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है. अंतरराज्यीय परिवहन में लगी ट्रकों पर खास ध्यान रखने को कहा है. मुख्य सचिव ने कहा है कि अंतरराज्यीयसीमा को पूरी तरह से सील रखा जाएगा.
ताकि अवैध रूप से मजदूरों का आवागमन ना हो सके. उन्होंने दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त इंटेलिजेंस से कहा है कि राजधानी में जहां भी मजदूरों का समूह अंतरराज्यीय बॉर्डर पर जमा हैं इसके संबंध में पर्याप्त जानकारी जुटाकर संबंधी डीसीपी और एसएचओ को दें.
बता दें कि 2 दिन पहले ही गृहमंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि प्रवासी मजदूर जो लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं. अगर वह अपने गृह राज्य की ओर लौटना चाहते हैं तो राज्य सरकार यह सुनिश्चित करें और ट्रेनों के जरिए उनके लौटने का इंतजाम करें. इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अन्य राज्य सरकारों से संपर्क में है.