ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह गिरफ्तार - विभागीय जांच शुरू

एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लाख की रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. वहीं कमिश्नर ने गुलाब सिंह को बर्खास्त कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.

4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 3:50 PM IST

4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन केएमआर मॉल में चोरी हुई. इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह राजपूत कर रहे थे. खबर है कि गुलाब सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि मॉल में हुई चोरी के मामले में नामदर्ज एक रिटायर्ड नेवी के कमांडर से एफआईआर से नाम हटाने के लिए 14 लाख की रिश्वत मांगी थी. वहीं शुक्रवार को इसकी पहली किस्त लेते हुए एलजी गोल चक्कर से उन्हे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह को तत्काल नौकरी से बर्खास्त कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि मेरठ से आई एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने सूरजपुर कोतवाली में गुलाब सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस मुकदमे के अनुसार ईकोटेक थाना-1 क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन केएमआर मॉल में 2019 में एक चोरी की घटना हुई थी. मॉल प्रबंधन ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक रिटायर नेवी कमांडर राजीव सरदाना पर शक जाहिर किया गया था. इस मामले में पुलिस विवेचना के बाद दो बार अंतिम रिपोर्ट लग चुकी थी लेकिन 30 सितंबर 2022 को न्यायालय के आदेश पर एक बार फिर से जांच शुरू की गई. इस दौरान यह जांच एसआई गुलाब सिंह कर रहे थे.

ये भी पढ़े: नरेला रेलवे स्टेशन के पास मिला महिला और दो बच्चों का शव, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद

वहीं इस मामले का दूसरा पक्ष यह है कि राजीव सरदाना ने बिल्डर के खिलाफ शिकायत की थी जिसके कारण उस पर दवाब बनाने के लिए उसका नाम एफआईआर में डाला गया था. रिटायर नेवी कमांडर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन के अधिकारियों से कर दी, जिन्होंने जाल बिछाकर सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह 2019 बैच के हैं और गौतम बुध नगर कमिश्नरी के थाना ईकोटेक प्रथम पर तैनात थे अभी उनकी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई थी. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर को तत्काल बर्खास्त करने के आदेश दिए और मामले की जांच वह अपने स्तर पर करने की बात कही हैं.

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा: अल्टो गाड़ी से स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, दोनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा में 7 करोड़ की अवैध शराब नष्ट, 290 मामलों में तस्करों से पकड़ा गया था माल

4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन केएमआर मॉल में चोरी हुई. इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह राजपूत कर रहे थे. खबर है कि गुलाब सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि मॉल में हुई चोरी के मामले में नामदर्ज एक रिटायर्ड नेवी के कमांडर से एफआईआर से नाम हटाने के लिए 14 लाख की रिश्वत मांगी थी. वहीं शुक्रवार को इसकी पहली किस्त लेते हुए एलजी गोल चक्कर से उन्हे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह को तत्काल नौकरी से बर्खास्त कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि मेरठ से आई एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने सूरजपुर कोतवाली में गुलाब सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस मुकदमे के अनुसार ईकोटेक थाना-1 क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन केएमआर मॉल में 2019 में एक चोरी की घटना हुई थी. मॉल प्रबंधन ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक रिटायर नेवी कमांडर राजीव सरदाना पर शक जाहिर किया गया था. इस मामले में पुलिस विवेचना के बाद दो बार अंतिम रिपोर्ट लग चुकी थी लेकिन 30 सितंबर 2022 को न्यायालय के आदेश पर एक बार फिर से जांच शुरू की गई. इस दौरान यह जांच एसआई गुलाब सिंह कर रहे थे.

ये भी पढ़े: नरेला रेलवे स्टेशन के पास मिला महिला और दो बच्चों का शव, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद

वहीं इस मामले का दूसरा पक्ष यह है कि राजीव सरदाना ने बिल्डर के खिलाफ शिकायत की थी जिसके कारण उस पर दवाब बनाने के लिए उसका नाम एफआईआर में डाला गया था. रिटायर नेवी कमांडर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन के अधिकारियों से कर दी, जिन्होंने जाल बिछाकर सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह 2019 बैच के हैं और गौतम बुध नगर कमिश्नरी के थाना ईकोटेक प्रथम पर तैनात थे अभी उनकी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई थी. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर को तत्काल बर्खास्त करने के आदेश दिए और मामले की जांच वह अपने स्तर पर करने की बात कही हैं.

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा: अल्टो गाड़ी से स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, दोनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा में 7 करोड़ की अवैध शराब नष्ट, 290 मामलों में तस्करों से पकड़ा गया था माल

Last Updated : Jan 28, 2023, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.