नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई है और कई अस्पतालों में ऑक्सीन खत्म होने की भी शिकायत मिली थी. जिसके बाद आनन-फानन में एहतियाती कदम उठाते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाई गयी.
वहीं दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए अनिल चौथरी ने कहा कि राज्य सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है. उन्होने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं बार-बार बोल रहा हूं लड़ाई ऑक्सीजन का कम दिल्ली सरकार के हस्पतालों में ICU, वेंटीलेटर की कमी को छुपाने व पलायन से ध्यान भटकाने के लिए प्लान किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-बॉर्डर पर किसानों की वजह से दिल्ली में ऑक्सीजन आने में हो रही देरीः आदेश गुप्ता
सीएम केजरीवाल को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, 'बताएं 700 MT ऑक्सीजन जो अब बढ़कर 850 MT होने चाहिए, नहीं मिला, तो कब मिलेगा? इससे पहले उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार के हस्पतालों में एप्प पर 72 घंटे से एक भी ICU, वेंटीलेटर खाली नहीं है.