नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव प्रचार के जैसे-जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं. अलग-अलग पार्टी के बड़े नेताओं का काफीला निकलना शुरू हो गया है. बीती रात मादीपुर वार्ड में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जनसभा की, लेकिन सिसोदिया के आते ही काफी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी वहां पहुंच गई और उनका जोरदार (Protest at Manish Sisodia public rally) तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया.
दिल्ली सरकार और मनीष सिसोदिया के खिलाफ काफी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी लगातार नारे लगा रहे थे. उनका मकसद मनीष सिसोदिया से यह सवाल पूछना था कि जिन आंगनवाड़ी कर्मियों को हटाया गया है, आखिर उसकी वजह क्या है. हालात बिगड़ता देख मौके पर पुलिस भी आई और आंगनवाड़ी महिला कर्मियों की भारी भीड़ जो लगातार मंच तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी उन्हें रोका. इस बीच हालात बिगड़ता देख मनीष सिसोदिया को जनसभा को बिना संबोधित किए वहां से जैसे-तैसे निकलना पड़ा. आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना था कि यह तो अभी शुरूआत है, पूरी दिल्ली में इस तरह का माहौल देखने को मिलेगा और जहां भी आप के नेता या मंत्री जनसभा रैली करेंगे, वहां भारी संख्या में आंगनवाड़ी महिला कर्मी पहुंचकर उनका घेराव और विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें: MCD Election: अनुराग ठाकुर का आप पर हमला, कहा- केजरीवाल के तीन यार शराब, घोटाला और भ्रष्टाचार
उनका कहना है कि यह सिर्फ विरोध आम आदमी पार्टी या केजरीवाल सरकार के खिलाफ नहीं है, बल्कि वह बीजेपी का भी लगातार विरोध कर रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से सरकार ने धोखा दिया और दूसरी पार्टियों ने सहयोग नहीं किया, ऐसे में उनकी नाराजगी इन दोनों राजनीतिक दलों से है. आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना है कि इस चुनाव में पूरी तरह से वह हर पार्टी की विरोध कर मतदान का बहिष्कार करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप