नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ व एनएमआरसी की प्रबंधक निदेशक रितु माहेश्वरी ने बीते 17 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन को नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार सौंपा है. वह ग्रेनो प्राधिकरण की जिम्मेदारियों को निभाते हुए एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार भी देखेंगे.
आनंद वर्धन ने सोमवार को नोएडा में एनएमआरसी (Noida Metro Rail Corporation) के दफ्तर जाकर नए कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. नए कार्यकारी निदेशक ने चार्ज संभालने के तुरंत बाद एनएमआरसी के अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक की मौजूदा रूट के संचालन के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने नोएडा के सेक्टर 52 से नॉलेज पार्क फाइव, बॉटेनिकल गार्डेन से सेक्टर 142 व ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक प्रस्तावित रूटों के बारे में भी जानकारी हासिल की. नए कार्यकारी निदेशक ने अपने स्टाफ को तीनों प्रस्तावित रूटों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए.
बोड़ाकी और बॉटेनिकल गार्डेन से सेक्टर 142 तक की रूट को दिया जा रहा अंतिम रूप
नोएडा के सेक्टर 52 से नॉलेज पार्क फाइव तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पहले ही बन चुकी है. वित्त मंत्रालय (भारत सरकार) से अप्रूवल के स्टेज में हैं, जबकि डिपो से बोड़ाकी और बॉटेनिकल गार्डेन से सेक्टर 142 तक की रूट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आनंद वर्धन ने इन तीनों प्रस्तावित रूटों को प्राथमिकता पर आगे बढ़ाने की बात कही है. चार्ज संभालने के दौरान एनएमआरसी के एमडी के ओएसडी वीपीएस कोमर, मुख्य संचालन अधिकारी आरके सक्सेना, जीएम तकनीकी मनोज वाजपेई, जीएम कार्मिक व फाइनेंस पंकज मल्होत्रा मौजूद रहे.