नई दिल्ली: निर्भया मामले को 7 साल पूरे हो चुके हैं और पूरा देश दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने का इंतजार कर रहा है. वहीं एक संस्था ने दोषियों से उनके अंग दान करने की अपील की है. इसके लिए संस्था ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर चारों दोषियों से मिलने की मांग की है.
रोड एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर दोषियों से मिलने की इच्छा जताई है और कहा है कि हम उनसे मिलकर उनके अंगदान करने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहते हैं.
संस्था का मानना है कि चारों अपराधियों ने अपराध किया है, वो जघन्य है ऐसे में उन्हें सजा मिलनी चाहिए. लेकिन उनके पास एक मौका है, जिससे वो समाज में कुछ जरूरतमंद लोगों की अपने अंग दान कर मदद कर सकते हैं.
जेल को लिखा है पत्र
तिहाड़ जेल प्रशासन ने संस्था के इस पत्र का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है. उनका कहना है कि चारों दोषियों से मिलने की अनुमति इस प्रकार नहीं दी जा सकती. इसके लिए जेल प्रशासन को अदालत की अनुमति लेनी होगी, उसके बाद ही दोषियों से किसी को मिलने दिया जा सकता है.
आपको बता दें कि निर्भया के कुल 6 आरोपियों में से एक नाबालिग को रिहा कर दिया गया था. वहीं एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी. बाकी चार आरोपी पवन, अक्षय, विनय और मुकेश इस वक्त तिहाड़ जेल में हैं.