नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं. वहीं विश्वविद्यालय के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष जश्न का माहौल रहेगा. इस दौरान विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा 19 मई से 21 मई तक एक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे.
दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शीर्षक रीविजिटींग द आइडिया ऑफ इंडिया : फ्रॉम 'स्वराज' टू 'न्यू इंडिया' रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में 19 मई को बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश-विदेश के विद्वान भाग लेंगे. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में 20 थीम पर पेपर प्रजेंट किया जाएगा. जिसमें स्वराज, स्वदेशी, वंदे मातरम, ट्रुथ एंड नॉन-वॉयलेंस, अंत्योदय, सर्वोदय, नेशनलिज्म, इंटरनेशनलिज्म, सोशलिज्म, डेमोक्रेसी, हिंदुत्व, इंटीग्रल ह्यूमैनिज्म, सेक्युलरिज्म, सोशल जस्टिस, समरसता, बंधुत्व और गुड गवर्नेंस शामिल है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप