नई दिल्ली: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानि रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इस सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी अध्यक्षता करेंगे. तो वहीं इसमें हजारों की संख्या में बूथ कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
विधानसभा चुनाव के लिए अहम सम्मेलन
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के संयोजक के अनुसार इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाला बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पूरे देश में भाजपा सरकार के शासनकाल में विकास कार्य ऐतिहासिक रूप से हुए हैं. निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की कर्मठता और परिश्रम से दिल्ली में भाजपा एक नया इतिहास रचेगी.
चुनाव में बूथ कार्यकर्ताओं की भूमिका होती है अहम
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर भाजपा नेता का कहना है कि संगठन को मजबूती प्रदान करने और उसको चलाने में बूथ कार्यकर्ता की अहम भूमिका होती है. बूथ के मजबूती के बिना कोई चुनाव नहीं जीता जा सकता है. यह वह कड़ी है जो संगठन को एक सूत्र में बांधकर रखती है. पूरे देश की सबसे बड़ी बूथ लेवल की है मजबूत पार्टी भाजपा है और इन्हीं मजबूत बूथों की बदौलत दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी.
संगठन को मिलेगी मजबूती
बूथ स्तरीय सम्मेलन से संगठन और अधिक सशक्त और सक्रिय बनता है. केंद्र सरकार के प्रति दिल्ली के लोगों का विश्वास और आशीर्वाद भी काफी बड़ा है. दिल्ली के सभी 272 मंडलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं इसमें भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं अमित शाह सीधा संवाद करेंगे.