नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदेश बीजेपी द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने का पूरा प्लान बताया.
'AAP करती है झूठ पर राजनीति'
हजारों की मौजूद कार्यकर्ताओं को उन्होंने साफ कहा कि एक तरफ बीजेपी जो कहती है वह करती है. वही आम आदमी पार्टी सिर्फ झूठ पर राजनीति करती है. इसलिए अबकी बार दिल्ली वाले लोकसभा चुनाव की तरह है दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे. यह उन्हें यकीन है.
'AAP ने लोगों को दिया झांसा'
हजारों की तादात में बूथ कार्यकर्ताओं व पार्टी के नेताओं से भरे स्टेडियम को देख गदगद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया के लोग उनसे बार-बार पूछते हैं कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव कैसे जीतेंगे. तो मैं तब उन्हें कुछ नहीं कहता था. लेकिन आज मैं उन्हें भी बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने काम किया है और दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों को झांसा दिया है. लोग झांसे में एक बार ही आते हैं अबकी बार वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन में अपना वोट डालेंगे.
'चुनाव जीतने का बताया प्लान'
चुनाव कैसे जीतना है. इस पर भी अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि ना बड़े होर्डिंग्स, न बड़ी रैलियां, जनसभा. वे स्वयं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर 50, 100, 150 से लोगों की सभा में चर्चा करेंगे. विधानसभा चुनाव होने से पहले अगर प्रत्येक कार्यकर्ता यह ठान ले कि वे हर दिल्ली वाले के घर में कम से कम 3 बार मोदी सरकार की उपलब्धियां और केजरीवाल सरकार की नाकामियों को बताए तो दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतना कोई बड़ी बात नहीं है.
'दिल्ली की सत्ता से 20 साल से दूर है बीजेपी'
अमित शाह बोले पिछले 5 साल आम आदमी पार्टी ने और उससे पहले 15 साल जिस तरह कांग्रेस ने दिल्ली के विकास को रोका है. बीजेपी उस 20 साल की कमी को आगामी 5 सालों में पूरा करने की कोशिश करेगी. बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित शाह ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले चाहे धारा 370 खत्म करने की हो या एनआरसी और नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने की, इसका जिक्र करते हुए केजरीवाल और कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.