ETV Bharat / state

LG Calling to CM Kejriwal: नहीं होगी वीके सक्सेना के साथ केजरीवाल की बैठक!, जानें कारण - Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शुक्रवार को बुलाई गई बैठक को फिलहाल स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उनका पंजाब का कार्यक्रम प्रस्तावित है, ऐसे में उनका बैठक में शामिल होना मुमकिन नहीं है. बता दें, इससे पहले एलजी ने सीएम केजरीवाल को अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए राजभवन बुलाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 9:11 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शुक्रवार को बुलाई गई बैठक को तत्काल स्थगित करने की मांग की है. दरअसल, उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उनके कैबिनेट मंत्रियों और 10 विधायकों के साथ बैठक के लिए राजभवन में आमंत्रित किया था. राजभवन अधिकारियों ने गुरुवार को जारी बयान में कहा था कि उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम चार बजे राजभवन में उन्हें आमंत्रित किया है. बता दें, हाल के दिनों में सरकारी स्कूल के 30 शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के बाद दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव देखने को मिला था.

सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा, "धन्यवाद एलजी साहब. मैं शुक्रवार को पंजाब जा रहा हूं. हम माननीय उपराज्यपाल जी से अनुरोध करते हैं कि इस बैठक को किसी और दिन तक के लिए स्थगित कर दें." बता दें, सीएम केजरीवाल का शुक्रवार सुबह अमृतसर जाने का कार्यक्रम पहले से तय है. वहां वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सुबह 11 बजे 400 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे.

सीएम ने राजभवन तक किया था मार्चः 16 जनवरी को सीएम केजरीवाल ने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के खिलाफ अपने विधायकों के साथ विधानसभा से राजभवन की तरफ मार्च किया था. तब मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा था. राजभवन में मुलाकात के लिए करीब घंटेभर इंतजार किया था. इसमें दावा किया गया था कि एलजी ने केजरीवाल की इस मांग को ठुकरा दिया था. वहीं, अगले दिन एलजी ने एक चिट्ठी लिखकर इन आरोपों का खंडन किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि इतने कम समय में उनके विधायकों और मंत्रियों के साथ केजरीवाल और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करना संभव नहीं था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय पहुंची सुप्रीम कोर्ट, BJP बोली- हार छुपाने का घृणित प्रयास

इसके बाद केजरीवाल ने एलजी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह उनसे फिर से मुलाकात करना चाहते हैं. हालांकि, आप नेताओं ने दावा किया कि एक बार फिर एलजी ने मुख्यमंत्री और आप विधायकों से मुलाकात करने से इनकार कर दिया. इस बीच, सीएम और एलजी के बीच आपसी सौहार्द का नजारा तब देखने में आया जब केजरीवाल ने मंगलवार को राजभवन में एलजी द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस से पहले एक समारोह में भाग लिया. इसमें बीजेपी के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया था. समारोह में सीएम और एलजी ने गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत भी किया था.

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ेंः Indias First Covid Nasal Vaccine: भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन 'इनकोवैक' लॉन्च

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शुक्रवार को बुलाई गई बैठक को तत्काल स्थगित करने की मांग की है. दरअसल, उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उनके कैबिनेट मंत्रियों और 10 विधायकों के साथ बैठक के लिए राजभवन में आमंत्रित किया था. राजभवन अधिकारियों ने गुरुवार को जारी बयान में कहा था कि उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम चार बजे राजभवन में उन्हें आमंत्रित किया है. बता दें, हाल के दिनों में सरकारी स्कूल के 30 शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के बाद दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव देखने को मिला था.

सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा, "धन्यवाद एलजी साहब. मैं शुक्रवार को पंजाब जा रहा हूं. हम माननीय उपराज्यपाल जी से अनुरोध करते हैं कि इस बैठक को किसी और दिन तक के लिए स्थगित कर दें." बता दें, सीएम केजरीवाल का शुक्रवार सुबह अमृतसर जाने का कार्यक्रम पहले से तय है. वहां वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सुबह 11 बजे 400 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे.

सीएम ने राजभवन तक किया था मार्चः 16 जनवरी को सीएम केजरीवाल ने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के खिलाफ अपने विधायकों के साथ विधानसभा से राजभवन की तरफ मार्च किया था. तब मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा था. राजभवन में मुलाकात के लिए करीब घंटेभर इंतजार किया था. इसमें दावा किया गया था कि एलजी ने केजरीवाल की इस मांग को ठुकरा दिया था. वहीं, अगले दिन एलजी ने एक चिट्ठी लिखकर इन आरोपों का खंडन किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि इतने कम समय में उनके विधायकों और मंत्रियों के साथ केजरीवाल और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करना संभव नहीं था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय पहुंची सुप्रीम कोर्ट, BJP बोली- हार छुपाने का घृणित प्रयास

इसके बाद केजरीवाल ने एलजी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह उनसे फिर से मुलाकात करना चाहते हैं. हालांकि, आप नेताओं ने दावा किया कि एक बार फिर एलजी ने मुख्यमंत्री और आप विधायकों से मुलाकात करने से इनकार कर दिया. इस बीच, सीएम और एलजी के बीच आपसी सौहार्द का नजारा तब देखने में आया जब केजरीवाल ने मंगलवार को राजभवन में एलजी द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस से पहले एक समारोह में भाग लिया. इसमें बीजेपी के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया था. समारोह में सीएम और एलजी ने गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत भी किया था.

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ेंः Indias First Covid Nasal Vaccine: भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन 'इनकोवैक' लॉन्च

Last Updated : Jan 26, 2023, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.