ETV Bharat / state

आखिर अमेरिकन फेडरल एजेंसी ने दिल्ली पुलिस क्यों कहा "Thank You"?

बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर का खुलासा करते हुए कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. यह गैंग दिल्ली में बैठकर अमेरिकियों से ठगी करता था. इसके बाद इस मामले में अमेरिकन फेडरल एजेंसी ने दिल्ली पुलिस की तारीफ़ की है. अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधियों के गिरफ्तारी पर अमेरिकन एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को कहा "Thank You"

s
s
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे प्रोफेशनल कहीं जाने वाली दिल्ली पुलिस को अमेरिकन फेडरल एजेंसी ने भी थैंक यू कहा है. दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले टेक सपोर्ट के नाम पर अमेरिकन और कनाडाई नागरिकों को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के नेतृत्व में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को एक अन्य आरोपी गगन लांबा को भी गिरफ्तार कर लिया है. गगन लांबा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड ले ली गई है.

जानकारी के अनुसार, अमेरिकी न्याय विभाग के जारी किए गए प्रेस नोट में फेडरल एजेंसी ने भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और दिल्ली पुलिस की आईएफएस ओ यूनिट को इस मामले की जांच और निगरानी के लिए प्रशंसा की है. यह पहली बार है कि किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने दिल्ली पुलिस की कार्य क्षमता को स्वीकार कर उसके प्रशंसा की है.

यह था मामला

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि उन्हें अमेरिकी सेंट्रल एजेंसी एफबीआई से सूचना मिली कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह अमेरिकी व कनाडाई नागरिकों को टेक सपोर्ट के नाम पर शिकार बना रहा है. इंटरपोल के जरिए सूचना को सीबीआई ने दिल्ली पुलिस से साझा किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने दो अमेरिकी नागरिकों की शिकायत पर जानकारी जुटाने शुरू की.

अमेरिकी फेडरल एजेंसी द्वारा जारी प्रेस नोट
अमेरिकी फेडरल एजेंसी द्वारा जारी प्रेस नोट

इसे भी पढ़ें: चौथी और 9वीं फेल लड़कों ने इंग्लिश सीख कर अमेरिकियों से की ठगी, मामले का चीन कनेक्शन जानकर पुलिस भी हैरान

इस दौरान पश्चिमी दिल्ली में संचालित पीसी कंप्यूटर एंड केयर और उससे संबंध कॉल सेंटर का पता लगा, जहां से अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर में पहले परेशानी आने की बात बताई जाती है. इसके बाद उन्हें कंप्यूटर हैक करने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड करा कर उनके खाते व अन्य कई निजी जानकारियां चुरा ली जाती, जिसके जरिए आरोपी डॉलर में रकम लूट रहे थे. इस मामले में तीन आरोपियों हर्ष मदान, विकास गुप्ता और जतिन लांबा को पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार किया था. वहीं एक अन्य आरोपी गगन लांबा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: देश की सबसे प्रोफेशनल कहीं जाने वाली दिल्ली पुलिस को अमेरिकन फेडरल एजेंसी ने भी थैंक यू कहा है. दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले टेक सपोर्ट के नाम पर अमेरिकन और कनाडाई नागरिकों को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के नेतृत्व में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को एक अन्य आरोपी गगन लांबा को भी गिरफ्तार कर लिया है. गगन लांबा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड ले ली गई है.

जानकारी के अनुसार, अमेरिकी न्याय विभाग के जारी किए गए प्रेस नोट में फेडरल एजेंसी ने भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और दिल्ली पुलिस की आईएफएस ओ यूनिट को इस मामले की जांच और निगरानी के लिए प्रशंसा की है. यह पहली बार है कि किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने दिल्ली पुलिस की कार्य क्षमता को स्वीकार कर उसके प्रशंसा की है.

यह था मामला

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि उन्हें अमेरिकी सेंट्रल एजेंसी एफबीआई से सूचना मिली कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह अमेरिकी व कनाडाई नागरिकों को टेक सपोर्ट के नाम पर शिकार बना रहा है. इंटरपोल के जरिए सूचना को सीबीआई ने दिल्ली पुलिस से साझा किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने दो अमेरिकी नागरिकों की शिकायत पर जानकारी जुटाने शुरू की.

अमेरिकी फेडरल एजेंसी द्वारा जारी प्रेस नोट
अमेरिकी फेडरल एजेंसी द्वारा जारी प्रेस नोट

इसे भी पढ़ें: चौथी और 9वीं फेल लड़कों ने इंग्लिश सीख कर अमेरिकियों से की ठगी, मामले का चीन कनेक्शन जानकर पुलिस भी हैरान

इस दौरान पश्चिमी दिल्ली में संचालित पीसी कंप्यूटर एंड केयर और उससे संबंध कॉल सेंटर का पता लगा, जहां से अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर में पहले परेशानी आने की बात बताई जाती है. इसके बाद उन्हें कंप्यूटर हैक करने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड करा कर उनके खाते व अन्य कई निजी जानकारियां चुरा ली जाती, जिसके जरिए आरोपी डॉलर में रकम लूट रहे थे. इस मामले में तीन आरोपियों हर्ष मदान, विकास गुप्ता और जतिन लांबा को पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार किया था. वहीं एक अन्य आरोपी गगन लांबा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.