नई दिल्ली: दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में चौथी कटऑफ के अंतर्गत एडमिशन के लिए आज आखिरी दिन था. इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से 2 कटऑफ और निकालने का फैसला लिया है. लेकिन जिस तरीके से अब तक अधिकतर सीटें भर चुकी हैं, उससे आने वाली कटऑफ पर संशय बरकरार है.
ज्यादातर सीटों पर हो चुके हैं एडमिशन
अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ऑफिस के डीन प्रोफेसर संतोष सिंह के मुताबिक अंबेडकर यूनिवर्सिटी में तेजी से एडमिशन हो रहे हैं. अब तक आधी से ज्यादा सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुल सीटों की बात की जाए तो अंबेडकर में करीब 700 सीटें हैं. जिनमें अब तक करीब 500 सीटों पर दाखिला हो चुका है.
निकाली जा सकती हैं 2 और कटऑफ
वहीं डीयू की बात की जाए तो डीयू में आखिरी कट ऑफ के अंतर्गत एडमिशन के लिए सिर्फ 1 दिन बाकी है. जिसके बाद डीयू में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरीके से बंद हो जाएगी.
वहीं दिल्ली में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए अभी भी मौका है, क्योंकि चौथी कटऑफ के बाद अंबेडकर यूनिवर्सिटी की तरफ से 2 कटऑफ और निकाली जा सकती है. जिसमें छात्र दाखिला ले सकते हैं.
एससी-एसटी, ओबीसी की सीटें अभी भी खाली
हालांकि अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ऑफिस के डीन प्रोफेसर संतोष सिंह के मुताबिक ज्यादातर कोर्सों में सीटें भर चुकी हैं. वहीं जनरल कैटेगरी की बात की जाए तो उनके लिए कुछ ही कोर्सों में एडमिशन के लिए मौका है. एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी में छात्र दाखिला ले सकते हैं. जिसके लिए आने वाले समय में कटऑफ निकाली जाएंगी.