नई दिल्ली: ओखला विधानसभा के शाहीन बाग में बीते करीब एक महीने से हजारों महिलाएं सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं हैं. जामिया में भी लगातार प्रदर्शन हो रहा है. इन प्रदर्शनों के समर्थन में ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक और फिर से उम्मीदवार बनाए गए अमानतुल्लाह खान ने रैली, रोड शो या पदयात्रा नहीं करने का फैसला किया है.
न रैली, न रोड शो, न पदयात्रा
अमानतुल्लाह खान ने इसे लेकर अपनी तरफ से एक बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने पहले तो दोबारा विश्वास जताने के लिए पार्टी और अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया है. फिर इन्होंने शाहीन बाग और जामिया के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा है कि हमने यह फैसला लिया है कि जब तक यह प्रदर्शन चलेगा, हम न तो कोई पब्लिक मीटिंग करेंगे, ना कोई रोड शो करेंगे, ना बाइक रैली निकालेंगे, न ही पदयात्रा करेंगे.
सिर्फ पर्चियां बांटकर करेंगे प्रचार
अमानतुल्लाह खान ने यह भी कहा है कि वे नॉमिनेशन भी बहुत साधारण तरीके से दाखिल करने जाएंगे. जारी किए गए इस बयान में अमानतुल्लाह ने कहा कि मैं नॉमिनेशन भी बहुत खामोशी के साथ चार लोगों को लेकर करने जाऊंगा. हम सिर्फ लोगों को पर्चियां बाटेंगे घर-घर जाकर, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट दे सकें और लोगों से अपील करेंगे कि वोट जरूर डालें. अपना पसंदीदा जो भी प्रतिनिधि है, उसे कामयाब बनाएं.
CAA-NRC पर AAP शांत?
गौरतलब है कि दिल्ली में एनआरसी और सीएए भी बड़ा सियासी मुद्दा बना हुआ है. आम आदमी पार्टी भी लगातार इसके खिलाफ बयान देती रही है. ओखला से पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर तो भाजपा इस मुद्दे पर लोगों को भड़काने का आरोप भी लगाती रही है. अब इसके समर्थन में अमानतुल्लाह खान ने प्रचार नहीं करने की ही घोषणा कर दी है. देखने वाली बात होगी कि इसका क्या प्रभाव पड़ता है.