नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से तीनों उम्मीदवारों संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइन स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय में नामांकन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के विधायक, पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के लिए संजय सिंह को जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया गया.
आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार स्वाति मालीवाल अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ सिविल लाइन स्थित ट्रांसपोर्ट दफ्तर पहुंची. उम्मीदवारों के पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके पक्ष में जमकर नारे लगाए. वहीं नामांकन दफ्तर में संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह भी पहुंची.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं राज्यसभा चुनाव का नामांकन भरकर आ रही हूं... मैं पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं क्योंकि उन्होंने मुझ जैसी आम महिला को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया... पिछले 8 सालों… https://t.co/WKKI4RhDTT pic.twitter.com/JOGQF9hnzb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं राज्यसभा चुनाव का नामांकन भरकर आ रही हूं... मैं पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं क्योंकि उन्होंने मुझ जैसी आम महिला को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया... पिछले 8 सालों… https://t.co/WKKI4RhDTT pic.twitter.com/JOGQF9hnzb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024#WATCH दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं राज्यसभा चुनाव का नामांकन भरकर आ रही हूं... मैं पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं क्योंकि उन्होंने मुझ जैसी आम महिला को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया... पिछले 8 सालों… https://t.co/WKKI4RhDTT pic.twitter.com/JOGQF9hnzb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि संजय सिंह जेल से छूटेंगे और सच्चाई की जीत होगी. वहीं दफ्तर के बाहर आप सांसद संजय सिंह के पहुंचने पर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. बता दें कि वह दिल्ली शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं. ऐसे में उन्हें जेल की वैन से कड़ी सुरक्षा में लाया गया. कार्यालय के अंदर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान सुरक्षा में भारी पुलिसबल तैनात रहा.
यह भी पढ़ें-न झुके, न डरे... हमें अपनी टीम पर गर्व है..., पढ़ें, स्वाति मालीवाल से खास बातचीत
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के कई विधायक भी नामांकन दफ्तर पहुंचे. इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा जनहित में आवाज उठाई. वहीं स्वाति मालीवाल ने महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है, हम जरूर जीतेंगे. नामांकन करने पहुंचे एक उम्मीदवार के साथ केवल चार लोगों को ही ट्रांसपोर्ट कार्यालय में प्रवेश करने दिया गया.
यह भी पढ़ें-संजय सिंह की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस