नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइंस के मुताबिक अस्पतालों में सभी सुविधाएं शुरू करने की अनुमति के बाद एम्स में रूटीन की सभी सेवाएं एवं इलेक्टिव सर्जरी तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर हर विभाग के अध्यक्षों को सूचित किया है.
स्टाफ, इन पेशेंट बेड एवं ऑपरेशन थिएटर में जगह की उपलब्धता के आधार पर सभी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए प्राइवेट वार्ड, जनरल वार्ड समेत हर तरह की सेवाएं शुरू कर दी गई है. स्टाफ की उपलब्धता के आधार पर मरीजों को डॉक्टर देखेंगे. जरूरत पड़ने पर उन्हें जनरल वार्ड में एडमिट भी करेंगे. पिछले लगभग दो महीने से बंद पड़ी इलेक्टिव सर्जरी को भी चालू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गाड़ी में अकेले हैं तो मास्क अब जरूरी नहीं है, जारी हुआ आदेश
कार्डियो-रेडियो डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरेंद्र सिंह मल्ही बताते हैं कि कोरोना के मामलों में ठहराव आ गया है. पॉजिटिविटी रेट भी चार परसेंट से कम हो गई है. ऐसी स्थिति में अस्पतालों में सभी सेवाओं को चालू करना जरूरी हो गया है. एलेक्टिव सर्जरी पिछले दो महीने से बंद पड़ी है और कई लोग महीनों से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एम्स में अब सभी तरह की सेवाओं को चालू करने का निर्णय लिया गया है. अब स्टाफ और बेड की उपलब्धता के आधार पर मरीजों को जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड में एनिमेशन मिलने लगेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप