नई दिल्ली: 73वें स्वतंत्रता दिवस के लिए दिल्ली पुलिस ने लाल किले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों में बदलाव किया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं.
800 CCTV कैमरे से होगी निगरानी
दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया है. उसके साथ ही दिल्ली पुलिस लाल किले के आसपास के 5 किलोमीटर के एरिया की निगरानी 800 सीसीटीवी कैमरा की सहायता से करेगी. जो कि हाई डेफिनेशन से लैस होंगे और इन सभी कैमरों में इस बार फेस रेसिग्नेशन सेंसर भी लगा होगा. जिसकी सहायता से दिल्ली पुलिस लाल किले के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेगी.
इन सीसीटीवी कैमरों की खास बात यह है कि जैसे ही कोई संदिग्ध व्यक्ति इन कैमरों की नजर में आएगा तुरंत इस कैमरे का इंटेलिजेंस सिस्टम दिल्ली पुलिस को सूचित करेगा.
कई रूट्स किए गए डाइवर्ट
स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम के लिए दिल्ली पुलिस ने नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग से यमुना बाजार, चांदनी चौक से लाल किला, दरियागंज से रिंग रोड रिंग रोड, लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग आदि रास्तों को डाइवर्ट किया है.
आम जनता के लिए हुए रास्ते बंद
इन तमाम रास्तों को 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा, इन सड़कों पर सिर्फ वही लोग जा पाएंगे जिनके पास गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया इनविटेशन या पार्किंग लेबल होगा.
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त की रात 9 बजे से 15 अगस्त तक दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से हैवी कमर्शल व्हीकल के आने-जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही आईएसबीटी टर्मिनल टर्मिनल पर भी चलने वाली सभी इंटर स्टेट बसें 15 अगस्त सुबह 9 बजे के बाद ही चलेगी.
परिवहन निगम ने भी किए रूट डाइवर्ट
डीटीसी ने भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए अपने बसों के रूट में परिवर्तन कर दिए हैं. लाल किले के आसपास किसी भी बस का परिचालन नहीं होगा.
दिल्ली पुलिस के निर्देशानुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग, कश्मीरी गेट तमाम रास्ते जो लाल किले की तरफ जाते हैं या फिर वीवीआईपी जोन की तरफ जाते हैं. उन सभी रास्तों पर डीटीसी की बसों का परिचालन बंद रहेगा.
इसी तरह सभी रूट्स को बदला गया है जिनकी जानकारी डीटीसी की वेबसाइट पर जाकर मिल सकती है या फिर लोग डीटीसी के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं.