नई दिल्ली/अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में चल रही बॉलीवुड स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला अब समापन की ओर है. 25 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर रावण दहन के साथ ही अयोध्या की रामलीला का समापन हो जाएगा. इस खास रामलीला के आयोजन से जुड़ी हर बात खास है. यही वजह है कि इस रामलीला में जलने वाला रावण दिल्ली से आया है, जिसे रामलीला मैदान में खड़ा कर दिया गया है.
'पैंतालीस फीट का रावण बनेगा आकर्षण का केंद्र'
बॉलीवुड स्टार्स की इस रामलीला के निर्देशक प्रवेश मलिक ने बताया कि शुरू से ही इस रामलीला को सबसे अलग और सबसे अनूठा बनाने का हमारा प्रयास रहा है. इसी सोच को लेकर इस रामलीला के समापन सत्र में जिस रावण का दहन होना है, उसे दिल्ली के तीतरपुर से मंगवाया गया है. इसके निर्माण में विशेष तकनीकी का प्रयोग किया गया है. यह रावण अयोध्या की रामलीला के आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस रावण की ऊंचाई 45 फीट है.
श्री मलिक ने यह भी कहा कि इस रामलीला के आयोजन का उद्देश्य भगवान राम के चरित्र को जन-जन तक पहुंचाना है.आवश्यक यह भी है कि हम सिर्फ रामलीला के रावण को जलते हुए न देखें बल्कि अपने अंतर्मन में छुपे पाप द्वेष और बुराइयों के रूप में जो रावण है, उसे भी जलाएं. तभी राम लीला को देखने और विजयदशमी पर्व के यथार्थ को हम समझ पाएंगे.
रावण दहन के साथ होगा अयोध्या की रामलीला का समापन
बता दें कि 17 अक्टूबर से अयोध्या के लक्ष्मण किला मंदिर परिसर में बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला चल रही थी, जो 25 अक्टूबर की शाम समाप्त हो जाएगी. इस रामलीला में शहबाज खान, असरानी, बिंदु दारा सिंह, राकेश बेदी, सोनू डागर, कविता जोशी, रवि किशन, मनोज तिवारी सहित अन्य फिल्मी कलाकारों ने अपना किरदार निभाया है. वहीx इस रामलीला के समापन सत्र में जिस रावण का दहन होगा वह भी बेहद खास है और लोगों को उस पल का बेसब्री से इंतजार है. जब यह रावण जलेगा और बुराई पर अच्छाई के प्रतीक पर्व विजयदशमी को मनाया जाएगा.