नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. साथ ही मरने वाली की भी संख्या में हर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि
AAP में सन्नाटा पसरा पड़ा है, जो दिल्ली का मुख्यमंत्री दिन में 9-10 ट्वीट यूं ही कर देता था, आज दिन भर में एक भी ट्वीट नहीं किया. लगता है दिल्ली HC और केंद्र ने कुछ ज़्यादा ही ज़ोर का झटका दे दिया है, होश में आने में वक्त लग रहा है. NOW #AAPNeedsOxygen
जिसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट का रिट्वीट करते हुए लिखा कि
केजरीवाल सरकार लगता है अभी तक सदमे में है, आज का कोरोना बुलेटिन भी जारी नही किया, @AneeshaBedi जिससे दिल्ली की स्तिथि की जानकारी सबसे पहले मिलती रही,आज वो भी जाग कर इंतजार कर रही है, सुनने में आ रहा है संक्रमण और मौतों के आंकड़ों से सारे रिकॉड तोड़ दिए हैं.
बता दें कि राजधानी में कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाले कोरोना हेल्थ बुलेटिन में बड़ी गड़बड़ियां पाई गई हैं. बुधवार देर रात जारी बुलेटिन में कुल कोरोना संक्रमितों के आंकड़े से लेकर, ठीक होने वालों के आंकड़े और मौत के आंकड़े तक में कई गलतियां हैं. जिसको लेकर अन्य राजनीतिक पार्टियां दिल्ली सरकार पर तंज कस रही हैं.