ETV Bharat / state

CM केजरीवाल के कार्यक्रम में ना बुलाए जाने पर बोली अलका- ये जनता का अपमान - Water Problems

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, 'पार्टी से अलग कीजिए समझ में आता है, पर सरकारी कार्यक्रमों से एक विधायक को दूर रखना कहां तक ठीक है?'

आप विधायक अलका लांबा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:24 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. साथ ही पार्टी द्वारा किए जा रहे व्यवहार को लेकर ट्विटर पर पार्टी को हिदायत भी दी.

  • पार्टी से अलग कीजिये समझ आता है,पर सरकारी कार्यक्रमों से एक MLAको दूर रखना कहाँ तक ठीक है?
    आज मेरी विधानसभा चाँदनीचौक में CM @ArvindKejriwal जी शिलान्यास करने पहुँच रहे हैं,कार्ड में नाम-सम्मान देना तो छोड़िए,कार्यक्रम में आमंत्रित करना भी जरूरी नही समझा,यह मेरी जनता का अपमान है। pic.twitter.com/ABApZPpq4q

    — Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अलका लांबा ने ट्वीट किया, 'पार्टी से अलग कीजिए समझ में आता है, पर सरकारी कार्यक्रमों से एक विधायक को दूर रखना कहां तक ठीक है? आज मेरी विधानसभा चांदनी चौक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं, कार्ड में नाम-सम्मान देना तो छोड़िए, कार्यक्रम में आमंत्रित करना भी जरूरी नहीं समझा. यह मेरी जनता का अपमान है.'

अलका लांबा और केजरीवाल के बीच मतभेद
पिछले कुछ महीनों से पार्टी और अलका लांबा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक की 'आप' के विधायक सौरभ भारद्वाज ने तो अलका लांबा को पार्टी छोड़कर कांग्रेस में चले जाने की बात तक कह दी थी.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. साथ ही पार्टी द्वारा किए जा रहे व्यवहार को लेकर ट्विटर पर पार्टी को हिदायत भी दी.

  • पार्टी से अलग कीजिये समझ आता है,पर सरकारी कार्यक्रमों से एक MLAको दूर रखना कहाँ तक ठीक है?
    आज मेरी विधानसभा चाँदनीचौक में CM @ArvindKejriwal जी शिलान्यास करने पहुँच रहे हैं,कार्ड में नाम-सम्मान देना तो छोड़िए,कार्यक्रम में आमंत्रित करना भी जरूरी नही समझा,यह मेरी जनता का अपमान है। pic.twitter.com/ABApZPpq4q

    — Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अलका लांबा ने ट्वीट किया, 'पार्टी से अलग कीजिए समझ में आता है, पर सरकारी कार्यक्रमों से एक विधायक को दूर रखना कहां तक ठीक है? आज मेरी विधानसभा चांदनी चौक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं, कार्ड में नाम-सम्मान देना तो छोड़िए, कार्यक्रम में आमंत्रित करना भी जरूरी नहीं समझा. यह मेरी जनता का अपमान है.'

अलका लांबा और केजरीवाल के बीच मतभेद
पिछले कुछ महीनों से पार्टी और अलका लांबा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक की 'आप' के विधायक सौरभ भारद्वाज ने तो अलका लांबा को पार्टी छोड़कर कांग्रेस में चले जाने की बात तक कह दी थी.

Intro:Body:

Alka lamba tweet attack on arvind Kejriwal programme in chandni chowk




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.