ETV Bharat / state

गठबंधन: कांग्रेस की शर्तों पर AAP कितने उम्मीदवारों की बलि चढ़ाएगी-अलका

अलका लांबा ने कांग्रेस-आप गठबंधन पर अपनी राय दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इस संबंध में लिखा कि कांग्रेस सम्मानजनक शर्तों पर गठबंधन पर राजी है लेकिन देखना ये है कि आप कितने घोषित उम्मीदवारों की बलि चढ़ाएगी.

गठबंधन पर बोलीं अलका लांबा
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Mar 16, 2019, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की सुगबुगाहट होते ही दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिशें तेज कर दी थी. केजरीवाल ने कई बार खुले मंच से ये बात दोहराई, लेकिन कांग्रेस ने साफ मना कर दिया.

अब इस मामले पर आप की विधायक अलका लांबा ने प्रतिक्रिया दी है. अलका लांबा ने इस आशय की जानकारी अपने आधिकारिक टिवटर अकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा कि, कांग्रेस सम्मानजनक गठबंधन चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शर्तें जायज है.


बीजेपी को हराना दिल्ली-देश के लिए जरूरी
अलका ने कहा कि अगर आप कांग्रेस की शर्तों पर गठबंधन करने को तैयार है तो फिर देखना होगा कि वो अपने कौन से 3-4 घोषित उम्मीदवारों की बलि चढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि, जो कल तक असंभव था, आज संभव होता दिख रहा है. अलका ने कहा कि बीजेपी को हराना दिल्ली और देश के लिए जरूरी है.

कांग्रेस ने किया है गठबंधन से मना
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आतुर दिख रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर इस बात को जनसभाओं में भी दोहराया. हालांकि राहुल गांधी ने दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से बैठक करने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया. हालांकि पार्टी का एक धड़ा अब गठबंधन के लिए तैयार है. इसके लिए एक सर्वे भी चल रहा है.

पार्टी में हाशिए पर चल रही हैं अलका लांबा
गौरतलब है कि, अलका लांबा के इस बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि अलका लांबा पिछले काफी समय से पार्टी से हाशिए पर चल रही हैं. उनको केजरीवाल ने एक तरह से बॉयकाट कर रखा है. उन्होंने कई मौके पर इसे स्वीकार भी किया है.

अलका ने कांग्रेस में जाने की जताई है इच्छा
हाल ही में जब उनसे कांग्रेस में जाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रपोजल अभी तक नहीं आया है, लेकिन अगर उनसे कहा जाता है तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी. आपको बता दें कि, अलका लांबा छात्र जीवन में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रही थीं कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से. इसके बाद वो सालों तक कांग्रेस के साथ जुड़ी रहीं थीं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की सुगबुगाहट होते ही दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिशें तेज कर दी थी. केजरीवाल ने कई बार खुले मंच से ये बात दोहराई, लेकिन कांग्रेस ने साफ मना कर दिया.

अब इस मामले पर आप की विधायक अलका लांबा ने प्रतिक्रिया दी है. अलका लांबा ने इस आशय की जानकारी अपने आधिकारिक टिवटर अकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा कि, कांग्रेस सम्मानजनक गठबंधन चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शर्तें जायज है.


बीजेपी को हराना दिल्ली-देश के लिए जरूरी
अलका ने कहा कि अगर आप कांग्रेस की शर्तों पर गठबंधन करने को तैयार है तो फिर देखना होगा कि वो अपने कौन से 3-4 घोषित उम्मीदवारों की बलि चढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि, जो कल तक असंभव था, आज संभव होता दिख रहा है. अलका ने कहा कि बीजेपी को हराना दिल्ली और देश के लिए जरूरी है.

कांग्रेस ने किया है गठबंधन से मना
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आतुर दिख रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर इस बात को जनसभाओं में भी दोहराया. हालांकि राहुल गांधी ने दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से बैठक करने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया. हालांकि पार्टी का एक धड़ा अब गठबंधन के लिए तैयार है. इसके लिए एक सर्वे भी चल रहा है.

पार्टी में हाशिए पर चल रही हैं अलका लांबा
गौरतलब है कि, अलका लांबा के इस बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि अलका लांबा पिछले काफी समय से पार्टी से हाशिए पर चल रही हैं. उनको केजरीवाल ने एक तरह से बॉयकाट कर रखा है. उन्होंने कई मौके पर इसे स्वीकार भी किया है.

अलका ने कांग्रेस में जाने की जताई है इच्छा
हाल ही में जब उनसे कांग्रेस में जाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रपोजल अभी तक नहीं आया है, लेकिन अगर उनसे कहा जाता है तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी. आपको बता दें कि, अलका लांबा छात्र जीवन में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रही थीं कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से. इसके बाद वो सालों तक कांग्रेस के साथ जुड़ी रहीं थीं.

Intro:Body:

कांग्रेस सम्मानजनक गठबंधन चाहती है, देखना है कि AAP किन उम्मीदवारों की बलि चढ़ाती है- अलका लांबा



नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की सुगबुगाहट होते ही दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिशें तेज कर दी थी. केजरीवाल ने कई बार खुले मंच से ये बात दोहराई, लेकिन कांग्रेस ने साफ मना कर दिया. 



अब इस मामले पर आप की विधायक अलका लांबा ने प्रतिक्रिया दी है. अलका लांबा ने इस आशय की जानकारी अपने आधिकारिक टिवटर अकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा कि, कांग्रेस सम्मानजनक गठबंधन चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शर्तें जायज है.





बीजेपी को हराना दिल्ली-देश के लिए जरूरी

अलका ने कहा कि अगर आप कांग्रेस की शर्तों पर गठबंधन करने को तैयार है तो फिर देखना होगा कि वो अपने कौन से 3-4 घोषित उम्मीदवारों की बलि चढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि, जो कल तक असंभव था, आज संभव होता दिख रहा है. अलका ने कहा कि बीजेपी को हराना दिल्ली और देश के लिए जरूरी है. 



कांग्रेस ने किया है गठबंधन से मना

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आतुर दिख रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर इस बात को जनसभाओं में भी दोहराया. हालांकि राहुल गांधी ने दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से बैठक करने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया. हालांकि पार्टी का एक धड़ा अब गठबंधन के लिए तैयार है. इसके लिए एक सर्वे भी चल रहा है.



पार्टी में हाशिए पर चल रही हैं अलका लांबा

गौरतलब है कि, अलका लांबा के इस बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि अलका लांबा पिछले काफी समय से पार्टी से हाशिए पर चल रही हैं. उनको केजरीवाल ने एक तरह से बॉयकाट कर रखा है. उन्होंने कई मौके पर इसे स्वीकार भी किया है. 



अलका ने कांग्रेस में जाने की जताई है इच्छा

हाल ही में जब उनसे कांग्रेस में जाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रपोजल अभी तक नहीं आया है, लेकिन अगर उनसे कहा जाता है तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी. आपको बता दें कि, अलका लांबा छात्र जीवन में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रही थीं कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से. इसके बाद वो सालों तक कांग्रेस के साथ जुड़ी रहीं थीं. 


Conclusion:
Last Updated : Mar 16, 2019, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.