नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जिस तरीके से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अभद्र टिप्पणी की. उसके बाद आम आदमी पार्टी की विधायक रही अलका लांबा कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार प्रदर्शन में शामिल हुई. इस दरमियान उन्होंने सीएम खट्टर पर हमला बोला और बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रहार किया.
महिलाओं की इज्जत करना सीखें खट्टर
कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद अलका लांबा पहली बार कांग्रेस के साथ प्रदर्शन में शामिल हुई. इस दरमियान उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह महिलाओं की इज्जत करना सीखें. उन्होंने सोनिया गांधी पर जिस तरीके का बयान दिया है वह बेहद ही चिंताजनक है. ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी की सरकार के मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति क्या रुख अपनाते हैं.
आगामी हरियाणा के चुनाव बीजेपी को बाहर करेंगे
वहीं अलका लांबा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान के बाद बीजेपी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा की क्या स्थिति होगी, यह खुद आम जनता बताएगी. वह आगामी चुनाव में खुलकर सामने आएगा. वोटिंग यह बताएगी कि बीजेपी के खिलाफ आज हरियाणा में क्या स्थिति है. अलका लांबा ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को अपने बयान पर माफी मांगनी होगी. इनकी सोच संघी सोच है, महिला विरोधी सोच है. ये बलात्कारियों का बचाव करते हैं और बेटी को जेल जाना पड़ता है.
बता दें कि अलका लांबा पहली बार कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद प्रदर्शन में शामिल हुई हैं और वह आक्रामक रूप से बीजेपी के खिलाफ बोलती हुई दिखीं. देखना होगा कि आगामी दिनों में वह किस तरीके से विधानसभा चुनाव के लिए कारगर साबित होती हैं.