नई दिल्लीः तापमान में बढ़ोतरी के बीच राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में बड़ा बदलाव हुआ है, सफर इंडिया के मुताबिक गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज 160 किया गया. वहीं सोमवार के बाद तापमान में भी 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है, मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः-पीतमपुरा: रानी बाग की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 40 दुकानें राख
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल 3 अप्रैल तक दिल्ली एनसीआर में तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास रहेगा, साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि 5 अप्रैल से तापमान में फिर बढ़ोतरी की आशंका है और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: तापमान बढ़ते ही बाजार में जूस और कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री में इजाफा
वहीं 29 मार्च को भीषण गर्मी झेलने के बाद दिल्लीवासियों को राहत मिली है. इसके साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी बड़ा सुधार आया है, राजधानी में गुरुवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में एक क्वालिटी इंडेक्स 150 और नोएडा में 168 दर्ज हुआ है.