ETV Bharat / state

AINRS पार्टी ने निर्भया एक्ट की तरह हेट स्पीच पर कानून बनाने की मांग की - ऑल इंडिया नेशनल रक्षा सेना पार्टी

Demands Of Making Law On Hate Speech: ऑल इंडिया नेशनल रक्षा सेना पार्टी ने हेट स्पीच पर चिंता जताते हुए इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि हेट स्पीच अलग-अलग समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करता है. इसलिए, यह जरूरी है कि सरकार इस पर कानून बनाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया नेशनल रक्षा सेना पार्टी ने देश में नफरत की राजनीति पर चिंता जताते हुए इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पार्टी के संस्थापक सचिव मोहम्मद शाहिद खान ने कहा कि सरकार हेट स्पीच पर निर्भया एक्ट की तरह ही कड़ा कानून बनाए. ताकि उन लोगों, संगठनों, और दलों पर रोक लग सके जो अपने भड़ाकाऊ भाषणों से देश और समाज में नफरत की भावना को बढ़ावा देते हैं.

मोहम्मद शाहिद ने कहा कि यदि मामले में एक कड़ा केंद्रीय कानून बनाया जाता है, तो न सिर्फ हेट स्पीच पर रोक लगेगी, भड़काऊ भाषणों के जरिए धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने वालों की गिरफ्तारी भी होगी. भारत सरकार ऐसा कानून लाकर उसे पूरे देश में लागू करे. उन्होंने कहा कि यह देश की एकता, अखंडता, और सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए जरूरी है. साथ ही, देश के लोकतांत्रित मूल्यों को मजबूत करने वाला कदम होगा.

यह भी पढ़ें- नए साल पर दिल्ली सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, विभिन्न विभागों में 5819 पदों पर बंपर वैकेंसी

मोहम्मद शाहिद का कहाना है कि उनकी पार्टी इस मुहिम को लेकर काम कर रही है. जो भी लोग इस विषय पर उनके साथ जुड़ना चाहें, वे उनका स्वागत करेंगे. हेट स्पीच के मामले में आम तौर पर पुलिस लोगों को गिरफ्तार करती है, लेकिन प्रभावशाली लोग अक्सर गिरफ्तारी से बच निकलते हैं. हालांकि, इस पर अगर निर्भया एक्ट की तरह एक कड़ा कानून बनाया जाए, तो यह सभी पर समान रूप से लागू होगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा.

वहीं, पार्टी के अध्यक्ष जी. रामकृष्णा ने कहा कि वे यहां नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ने आए हैं. ऑल इंडिया नेशनल रक्षा सेना पार्टी, हेट स्पीच को मुद्दा बनाकर देश में चुनाव लड़ेगी. इस नफरत की राजनीति से देश की एकजुटता को काफी नुकसान हुआ है. केरल सहित देश के तमाम हिस्सों में यह इस तरह की राजनीति देखी जा सकती है, जो बेहद पीड़ा देने वाली है. हमारी कोशिश उसी राजनीति को मिटाने की है.

नई दिल्ली: ऑल इंडिया नेशनल रक्षा सेना पार्टी ने देश में नफरत की राजनीति पर चिंता जताते हुए इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पार्टी के संस्थापक सचिव मोहम्मद शाहिद खान ने कहा कि सरकार हेट स्पीच पर निर्भया एक्ट की तरह ही कड़ा कानून बनाए. ताकि उन लोगों, संगठनों, और दलों पर रोक लग सके जो अपने भड़ाकाऊ भाषणों से देश और समाज में नफरत की भावना को बढ़ावा देते हैं.

मोहम्मद शाहिद ने कहा कि यदि मामले में एक कड़ा केंद्रीय कानून बनाया जाता है, तो न सिर्फ हेट स्पीच पर रोक लगेगी, भड़काऊ भाषणों के जरिए धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने वालों की गिरफ्तारी भी होगी. भारत सरकार ऐसा कानून लाकर उसे पूरे देश में लागू करे. उन्होंने कहा कि यह देश की एकता, अखंडता, और सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए जरूरी है. साथ ही, देश के लोकतांत्रित मूल्यों को मजबूत करने वाला कदम होगा.

यह भी पढ़ें- नए साल पर दिल्ली सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, विभिन्न विभागों में 5819 पदों पर बंपर वैकेंसी

मोहम्मद शाहिद का कहाना है कि उनकी पार्टी इस मुहिम को लेकर काम कर रही है. जो भी लोग इस विषय पर उनके साथ जुड़ना चाहें, वे उनका स्वागत करेंगे. हेट स्पीच के मामले में आम तौर पर पुलिस लोगों को गिरफ्तार करती है, लेकिन प्रभावशाली लोग अक्सर गिरफ्तारी से बच निकलते हैं. हालांकि, इस पर अगर निर्भया एक्ट की तरह एक कड़ा कानून बनाया जाए, तो यह सभी पर समान रूप से लागू होगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा.

वहीं, पार्टी के अध्यक्ष जी. रामकृष्णा ने कहा कि वे यहां नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ने आए हैं. ऑल इंडिया नेशनल रक्षा सेना पार्टी, हेट स्पीच को मुद्दा बनाकर देश में चुनाव लड़ेगी. इस नफरत की राजनीति से देश की एकजुटता को काफी नुकसान हुआ है. केरल सहित देश के तमाम हिस्सों में यह इस तरह की राजनीति देखी जा सकती है, जो बेहद पीड़ा देने वाली है. हमारी कोशिश उसी राजनीति को मिटाने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.