नई दिल्ली: एनएमसी में संशोधन को लेकर एम्स और सफदरजंग के डॉक्टरों ने एक साथ सड़क जाम कर दिया. नेशनल मेडिकल बिल में संशोधन की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शनिवार को AIIMS और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर एक साथ सड़कों पर उतरे. डॉक्टरों में भारी रोष के चलते दोनों तरफ से सड़क जाम कर दिया गया.
मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर
सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रकाश ने मांग की है कि बिल में संशोधन को लेकर जो रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग है उनको जल्द पूरा किया जाए. नहीं तो ये प्रदर्शन आने वाले दिनों में और बड़ा हो सकता है.
वहीं इससे विरोध प्रदर्शन में शामिल मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की मांग है कि जिस तरीके से इस बिल को लागू किया गया है उसमें बदलाव किए जाएं.
![AIIMS and Safdarjung Hospital doctors on protest demands amendment in NMC bill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/delhi-std-aiims-safdarjung-dr-on-strike-road-jam-vios-7202278_03082019135701_0308f_1564820821_44.jpg)
डॉक्टरों को वापस आने के दिये आदेश
दूसरी ओर सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने रेजिडेंट डॉक्टरों को सख्त आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे. डॉक्टरों के बीच लगातार विरोध देखे जाने से माहौल अभी भी ठंडा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सफदरजंग प्रशासन सरकार के दबाव में आकर ऐसा काम कर रहा है. इसलिए ऐसी स्थिति पैदा हो रही है. हालांकि डॉक्टर अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. फिलहाल एम्स और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर एक साथ प्रदर्शन करने में लगे हुए.