नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 20 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को नियमित करने के संबंध में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा गया है. ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण डेढ़ा और महासचिव शोएब राणा द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि, दिल्ली में 8 साल पहले आम आदमी पार्टी ने गेस्ट टीचरों को नियमित करने का ऐलान किया था. लेकिन अभी तक एक भी गेस्ट टीचर को नियमित नहीं किया गया है.
दरअसल, बीते दिन पहले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षण कार्य करने वाले गेस्ट टीचरों को नियमित करने का अनुरोध किया था. एसोसिएशन ने कहा था कि, दिल्ली विश्वविद्यालय में गेस्ट टीचर वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जिनको नियमित होने का पूरा हक है. उन्हें बहुत पहले ही नियमित किया जाना था जो कि अभी तक हो नहीं पाया है. हम भी उनको नियमित करने का पूरा समर्थन करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द किसी भी सूरत में नियमित किया जाए. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मिलकर इस कार्य का जल्द से जल्द पूरा करें.
शिक्षा मंत्री को याद दिलाया उनका वादा: ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण डेढ़ा ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद दिलाया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बीते 10 सालों से भी ज्यादा से विभिन्न पदों पर हजारों गेस्ट टीचर शिक्षण कार्य कर रहे हैं. इनको नियमित करने का वादा आपकी सरकार ने 8 साल पहले किया था लेकिन अभी तक एक भी गेस्ट टीचर को नियमित नहीं किया गया. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय देने वाले टीचरों को नियमित होने का इंतजार है. दिसंबर 2021 में आपने गेस्ट टीचरों का वेतन बढ़ाने का भी आदेश दिया था लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उनका वेतन नही बढ़ा है.
8 साल पुराने वादे को पूरा करे: एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विश्वविद्यालय के गेस्ट टीचरों को नियमित करने की बात कर रहे हैं, वैसे ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों के हजारों गेस्ट टीचर आपके द्वारा उन्हें नियमित किए जाने के वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. जल्द से जल्द अपना 8 साल पुराना वादा पूरा करें क्योंकि 10 साल से ज्यादा का बहुमूल्य समय देने के बाद गेस्ट टीचरों को नियमित होने का पूरा हक है. इस संबंध में केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश भी आ चुके है. हमारी मांग है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 22 हजार गेस्ट टीचरों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए. वर्षों से आपके सरकारी स्कूलों के शिक्षण कार्य करने वाले गेस्ट टीचर्स को भी नियमित करने की जिम्मेदारी आपकी है और नियमित होना उनका हक है. आप गेस्ट टीचर्स को नियमित कर अपना वादा पूरा करिए और गेस्ट टीचर्स को उनका नियमित होने का हक दीजिए.
यह भी पढ़ें-बच्चों को बेहतर इंसान कैसे बनाया जाए, इसे समझने में मदद करेगा जीवन विद्या शिविरः मनीष सिसोदिया