नई दिल्ली: देश में भर्ती अग्निवीरों के लिए नौकरी के साथ-साथ सरकार ग्रेजुएशन करने का अवसर दे रही है. एयरफोर्स और इग्नू ने इसकी संयुक्त घोषणा की है. नामांकन के लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय में नामांकन की शुरुआत 1 अगस्त से की गई है. देश की सेना में जो अग्निवीर ट्रेनिंग लेंगे उनमें से 12वीं पास छात्र अपनी आगे की पढ़ाई इग्नू यूनिवर्सिटी के माध्यम से कर सकते हैं. इग्नू यूनिवर्सिटी से नौकरी करते हुए उन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री मिल सकती है.
सेना की तरफ से दिए जाएंगे आधे नंबरः अग्नि वीर जवानों के लिए कोर्स में एक खास बात है. ग्रेजुएशन पास करने के लिए छात्र को इग्नू की परीक्षा में 50% मार्क्स लाने होंगे और 50 प्रतिशत मार्क्स उसके ट्रेनिंग के दौरान सेना की तरफ से दिया जाएगा. अग्निविर नौकरी में जो होगी उसके आधार पर एकेडेमिक्स में भी नंबर मिलेगा. ऐसा पहली बार है जब नौकरी के दौरान पढ़ाई करने वाले लोगों को उनके नौकरी के काबिलियत पर भी नंबर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: New Course In IGNOU: इग्नू ने लॉंच किया MA हिन्दू स्टडीज कोर्स, जानें कब से होगा एडमिशन
हर तरह की नौकरी के लिए मान्य होगा सर्टिफिकेटः ग्रेजुएशन का कोर्स 3 साल का होगा, जिसके बाद इग्नू द्वारा उसे ग्रेजुएट का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जारी सर्टिफिकेट आगे आने वाले दिनों में सरकारी या गैरसरकारी किसी भी नौकरी के लिए मान्य होगा. इग्नू के वीसी ने बताया इस कोर्स के माध्यम से अग्निवीर के छात्रों का भविष्य और उज्ज्वल होगा. नौकरी करने वाले जवान नौकरी करके सरकारी तनख्वाह भी ले सकते हैं और साथ ही पढ़ाई भी कर सकते हैं. इग्नू द्वारा फीस के तौर पर सामान्य छात्रों की तरह बहुत कम राशि देनी होगी. 1 अगस्त को इसे एयर फोर्स के अधिकारी और इग्नू के वीसी द्वारा लॉन्च किया गया.
ये भी पढ़ें: Remark on Agniveer: अग्निवीर योजना पर टिप्पणी किए जाने पर भड़के कर्नल टीपी त्यागी, मंत्री को बताया देशद्रोही