नई दिल्ली : कीर्ति नगर इलाके में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संदीप भारद्वाज ने अपने घर में ही पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. आशंका जताई जा रही है कि वह एमसीडी चुनाव में टिकट नहीं मिलने से बेहद परेशान थे और शायद इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. संदीप के तीन दशक पुराने मित्रों का कहना आत्महत्या की वजह टिकट का न मिलना ही है.
टिकट नहीं मिलने से थे आहत : संदीप भारद्वाज के दोस्तों का कहना है जब से आम आदमी पार्टी बनी, तब से वह पार्टी से जुड़े हुए थे. उन्होंने आप पार्टी के साथ-साथ मोती नगर के आप विधायक शिवचरण गोयल के लिए भी काफी काम किया. उनका यह भी दावा है कि इस बार पार्टी की तरफ से संदीप भारद्वाज को टिकट देने का वायदा किया गया था, लेकिन ऐन वक्त पर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इससे पहले के चुनाव में भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया था और शायद इसी बात से वह निराश हो गए थे. काफी आहत भी थे. टिकट नहीं मिलने से आहत होने के कारण ही नॉमिनेशन के आखिरी दिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. तब उन्हें 2 दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. उन्होंने निर्दलीय के रूप में नॉमिनेशन भरने का भी मन बना लिया था और फेसबुक लाइव करके इस बात की जानकारी दी थी. काफी संख्या में इस वार्ड के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आकर उनसे घर पर मुलाकात की थी और उन सभी ने 13 तारीख को इस्तीफा भी दिया था. उन्होंने नामांकन की आखिरी तारीख को नामांकन भरने का मन बनाया था लेकिन उसी सुबह 4 बजे उनकी तबीयत खराब हो गई. दोस्तों के अनुसार वह काफी सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान थे और समाज के किसी भी काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे.
ये भी पढ़ें :- MCD चुनाव में AAP ने नहीं दिया टिकट तो पंखे से झूला मार्बल कारोबारी
बेटे और बहनों के साथ रहते थे : वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार एक पीसीआर कॉल 4.40 पर कुकरेजा हॉस्पिटल से हुई थी, जिसमें 55 साल के संदीप भारद्वाज द्वारा घर में पंखे से लटके जाने के बाद उन्हें टैगोर गार्डन के कुकरेजा हॉस्पिटल लाया गया था. वहां पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. उन्हें उनके दोस्त हॉस्पिटल लेकर आए थे. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संदीप भारद्वाज आप दिल्ली प्रदेश ट्रेड विंग के सेक्रेटरी थे. उनकी मार्बल मार्केट राजौरी गार्डन में शॉप है. वह तलाकशुदा थे और अपने 20 वर्षीय बेटे और दो बहनों के साथ रहते थे. दोनो बहनों की शादी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें :- सीएम केजरीवाल को जान से मारने की बीजेपी की धमकी को लेकर पुलिस में दर्ज कराएंगे शिकायत : सिसोदिया