नई दिल्ली: दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. बाहर निकलते समय स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता बेहद खुश नजर आएं. इस दौरान स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया. वहीं, संजय सिंह की पत्नी ने कहा, "संजय को परिवार के साथ रहने का मौका मिला. उन्होंने परिवार और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया है."
स्वाति मालीवाल का कहना है, "मैं आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने मुझे राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया. मैं अरविंद केजरीवाल के साथ जमीन पर आंदोलन करती आई हूं. पिछले आठ सालों में दिल्ली महिला आयोग में दिन रात काम कर एक लाख 70 हजार से ज्यादा केसेस में सुनवाई करवाई, जिसकी वजह से देश में कानून बदले. मैं गरीबों, युवाओं और किसानों के लिए संसद में आवाज उठाउंगी."
वहीं, एनडी गुप्ता ने दोबारा राज्यसभा में जाने के लिए नामांकन करने का मौका देने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही चल रही है. उसका मुकाबला करेंगे.
संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा, "उनके पति संजय सिंह ने आज दूसरी बार राज्यसभा के लिए नामांकन किया. यह बहुत खुशी की बात है. आज दो से तीन घंटे तक परिवार के साथ रहे. हाल-चाल लेने के साथ वह रूटीन में क्या करते हैं. इस पर बात हुई. उन्होंने परिवार के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी उत्साह वर्धन किया."